एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) आज 7 नवंबर को माता-पिता बन गए हैं. एक्ट्रेस के बेटे को जन्म दिया है. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को ये गुड न्यूज दिया है. बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियां हैं, जो साल 2025 में बेटे की मां बनी हैं. इस लिस्ट में कटरीना कैफ (Katrina Kaif) के अलावा परिणीति चोपड़ा, सना खान, सागरिका घाटगे, इलियाना डिक्रूज और एमी जैक्सन का नाम भी शामिल हैं.

परिणीति चोपड़ा

19 अक्टूबर 2025 को एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और उनके पति राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताया था कि उनके घर बेबी बॉय का जन्म हुआ है. इस कपल ने साल 2023 में शादी किया था.

इलियाना डिक्रूज

एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana D’Cruz) ने इसी साल अपने बेटे को जन्म दिया था. एक्ट्रेस और उनके पति माइकल डोलन (Michael Dolan) 19 जून को दूसरे बेटे के पेरेंट्स बने थे. इसकी जानकारी इलियाना ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए दिया था. इस कपल की शादी साल 2023 में हुई थी.

एमी जैक्सन

साल 2015 में आई फिल्म ‘सिंग इज ब्लिंग’ (Singh Is Bliing) में नजर आई एक्ट्रेस एमी जैक्सन (Amy Jackson) भी इसी साल दूसरी बार मां बनी हैं. उन्होंने अपने पार्टनर एड वेस्टविक (Ed Westwick) के साथ 24 मार्च को दूसरे बेटे का स्वागत किया था. इस कपल ने साल 2024 में शादी किया था.

सागरिका घाटके

पूर्व क्रिकेटर जहीर खान (Zaheer Khan) की पत्नी और एक्ट्रेस सागरिका घाटके (Sagarika Ghatge) ने भी इस साल अपने घर में बेबी बॉय का स्वागत किया है. 16 अप्रैल को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए इस कपल ने बताया था कि उनके घर एक बेटा हुआ है. इस कपल ने साल 2017 में शादी किया था.

सना खान

बॉलीवुड की एक्स एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) ने भी इस साल अपने पति अनस सैयद (Anas Saiyad) के साथ अपने दूसरे बेटे को स्वागत किया था. एक्ट्रेस ने 5 जनवरी 2025 को हुआ था. साल 2020 में शादी के बाद सना ने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया है.