Kaun Banega Crorepati 14: सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के रियलिटी क्विज शो के लेटेस्ट एपिसोड में खूब मस्ती हुई. शो की हॉट सीट पर बैठा कंटेस्टेंट अपनी किस्मत आजमाने के लिए अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचा था. लेकिन अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट से एक सवाल पूछ लिया, जिसके बाद ऑडियंस ने जमकर तालियां बजाई.
हम बात कर रहे है दिल्ली के Kaun Banega Crorepati 14 के कंटेस्टेंट आयुष गर्ग की जो आईआईएम ग्रैजुएट हैं वो केबीसी में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शिरकत करने के लिए पहुंचे. आयुष की गर्लफ्रेंड बला सी खूबसूरत हैं और उन्हें काफी लाइमलाइट मिल रही है.
शो की शुरुआत फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड से हुई. पहले हॉट सीट पर कंटेस्टेंट वैष्णवी सिंह आईं और 10 हजार रुपए जीतकर घर गईं. वहीं, इसके बाद एंट्री हुई नई दिल्ली से कंटेस्टेंट आयुष गर्ग की जो आईआईएम ग्रैजुएट थे. वहीं, हॉटसीट पर आकर उन्होंने जब अपने कंपैनियन के बारे में बात की तो अमिताभ बच्चन हैरान रह गए. उन्होंने बताया कि वो अपनी गर्लफ्रेंड आरूषी शर्मा के साथ आए हैं.
Kaun Banega Crorepati 14 में अमिताभ बच्चन भी रह गए हैरान
इस पर अमिताभ ने ये कहकर हैरानी जताई कि बाकी कंटेस्टेंट अपनी मां या भाई-बहन को लेकर आते हैं लेकिन आयुष अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर आए और गर्व के साथ ये बताया कि वो अपनी गर्लफ्रेंड आरुषी को साथ लाए हैं. अमिताभ बच्चन ने आयुष से पूछा कि वो अपनी गर्लफ्रेंड से कैसे मिले थे तो आयुष ने बताया डेटिंग एप के जरिए. ये सुनकर अमिताभ बच्चन ने डेटिंग एप को लेकर भी जानकारी ली थी, जिसके बाद ऑडियंस ने जमकर तालियां बजाई.
ये है शो का प्रोमो…
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- आंदोलन की आड़ में अब अपना चेहरा नहीं चमका सकेंगे नेता, धरने पर बैठे BPSC अभ्यर्थियों ने लिया बड़ा फैसला
- तहसीलदार के खिलाफ बड़ी कार्रवाईः Sexual Exploitation पर कलेक्टर ने भू अभिलेख कार्यालय में किया अटैच, महिला बोली- दोस्तों से जबरन संबंध बनवाए, आरोपी की है तीन पत्नियां
- थाने में घुसकर महिलाओं ने काटा बवाल: पुलिस कर्मियों से की झूमा-झटकी, लगाए गंभीर आरोप, Video वायरल
- Orissa News: पत्नी का गला काट कर पति पहुंचा थाने…
- ‘बिहारी भाभी जी’ का झारखण्ड में जलवा, अपने हुस्न के जाल में युवाओं को ऐसा फंसाया कि पुलिस भी मामले को सुलझाने में बन गई ‘चक्करघिन्नी’