रोहित कश्यप, मुंगेली। जान जोखिम में डालकर ट्यूब के सहारे नदी पार कर रहे प्राथमिक शाला के स्कूली बच्चों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में स्कूली बच्चे नदी के ऊपर में पुल निर्माण कराने को लेकर सरकार से गुहार लगाते नजर आ रहे है. यह वीडियो छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के नुनियाकछार से गितपुरी स्कूल जाते हुए स्कूली बच्चों का निकला है.

रोजाना खतरनाक रास्ते से गुजरते हैं बच्चे

वीडियो के संबंध में यह भी पता चला कि नुनियाकछार और गितपुरी के बीच आगर नदी में पुल निर्माण नहीं होने के कारण यह स्थिति निर्मित हुई है. जिसके चलते रोजाना स्कूली बच्चे जानजोखिम में डालकर नदी पार कर शिक्षा ग्रहण करने जाते हैं.

उपमुख्यमंत्री और केंद्रीय राज्य मंत्री के क्षेत्र का है वीडियो

लेकिन जानकर यह हैरानी होगी कि यह क्षेत्र कोई सुदूर वनांचल का नहीं बल्कि मौजूदा उपमुख्यमंत्री अरुण साव, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और 3 बार मंत्री चार बार सांसद व 7 बार के विधायक पुन्नूलाल मोहले के गृह जिले का है. इस वीडियो ने क्षेत्र में बुनियादी सुविधा का जमीनी हाल क्या है यह खोल कर रख दिया है.

डीईओ का बयान

इधर मामले में जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) सीके धृतलहरे का कहना है कि यह वायरल वीडियो मेरे पास भी आया था लेकिन मुझे मालूम नहीं था कि यह मुंगेली जिले का है. हालांकि, उन्होंने संज्ञान लेते हुए कहा कि वे इस समस्या को दुरुस्त करने के लिए उच्च कार्यालय को पत्र भेजेंगे.

देखें वीडियो-