अगर आप एक एप्पल लवर हैं और काफी टाइम से मैकबुक या आईपैड खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. दरअसल, कंपनी ने Apple Back to School सेल का एलान किया है, जिसमें MacBook और आईपैड पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है. इस सेल में स्टूडेंट्स, पैरेंट्स और टीचर्स को बड़ा डिस्काउंट मिलने वाला है.

कंपनी सेल के तहत कई डील्स भी ऑफर कर रही है, जिससे आप के हजारों रुपये बच सकते हैं. एप्पल ने इस सेल में मिलने वाले ऑफर्स की डिटेल्स अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर शेयर की है. अगर आप भी एजुकेशन बैकग्राउंड से जुड़े हैं तो इन ऑफर्स को एक्सेस कर सकते हैं.

क्या है Apple Back to School Sale के ऑफर?

टर्म एंड कंडीशन के मुताबिक, ऐसे यूजर्स जो Mac के साथ चुनिंदा Airpods खरीदते हैं, उन्हें 19,900 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा. इस बात की जानकारी फिलहाल नहीं है कि Mac पर एडिशनल डिस्काउंट भी होगा या सिर्फ इसी ऑफर का फायदा कंज्यूमर्स को मिलेगा.

इस ऑफर का बेनिफिट iMac, MacBook Air और MacBook Pro पर मिल रहा है. इन मैक्स के साथ कंज्यूमर को AirPods 3, AirPods Pro 2 या AirPods Max खरीदना होगा. दोनों प्रोडक्ट्स को कार्ट में ऐड करने पर ऑफर ऑटोमेटिक अप्लाई हो जाएगा. Mac Mini यूजर्स को AirPods 2, AirPods 3 या AirPods Pro 2 साथ में खरीदना होगा. हालांकि, उन्हें डिस्काउंट कम मिलेगा. कंपनी इन दोनों प्रोडक्ट्स की खरीद पर 12,900 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. iPads की बात करें तो ये ऑफर सीमित है.

इसके अलावा आप iPad Pro M4 के साथ Apple Pencil Pro या फिर Apple USB-C Pencil को 11, 900 रुपये तक के डिस्काउंट लाभ के साथ ले सकेंगे. Mac Mini ग्राहकों को AirPods 2, AirPods 3 या AirPods Pro 2 साथ में खरीदना होगा. लेकिन वह कम डिस्काउंट मिलेगी. आपको बता दें, कंपनी इन दोनों प्रोडक्ट्स पर 12,900 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. ऐसे में यह सेल उन लोगों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है, जो कम दाम में एप्पल का प्रोडक्ट खरीदने का सोच रहे हैं. साथ ही उन लोगों के लिए भी जो एप्पल काफी समय से एप्पल का आईमैक या फिर आईपैड खरीदने का प्लान कर रहे हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक