Apple Event 2025: Apple ने एक बार फिर टेक्नोलॉजी की दुनिया में तहलका मचा दिया है। भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे से शुरू हुए Awe Dropping 2025 Event में कंपनी ने कई बड़े प्रोडक्ट्स पेश किए। इस इवेंट की शुरुआत नए AirPods Pro 3 से हुई, इसके बाद बहुप्रतीक्षित iPhone 17 सीरीज और Apple Watch Series 11 लॉन्च किए गए।

नए AirPods Pro 3 के लॉन्च से की, जिसमें रियल-टाइम ट्रांसलेशन जैसे कमाल के फीचर्स मिलते हैं। इसके बाद मंच पर iPhone 17 सीरीज और Apple Watch Series 11 भी पेश किए गए, जिनमें डिजाइन से लेकर बैटरी और कनेक्टिविटी तक बड़े अपग्रेड देखने को मिले।

AirPods Pro 3 में अब होगा रियल-टाइम ट्रांसलेशन

Apple ने सबसे पहले अपने इवेंट में AirPods Pro 3 पेश किए। ये ईयरबड्स इसलिए खास हैं क्योंकि इनमें रियल-टाइम ट्रांसलेशन का फीचर दिया गया है। एप्पल का कहना है कि अगर बातचीत में दोनों लोग AirPods पहनें तो अलग-अलग भाषा बोलने पर भी तुरंत अनुवाद सुनाई देगा। अमेरिका में इसकी कीमत 249 डॉलर रखी गई है। AirPods Pro 3 को फिट और कम्फर्टेबल बनाने के लिए हजारों लोगों के कानों को स्कैन करके डिज़ाइन किया गया है। कंपनी का दावा है कि ये सबसे तगड़े वर्कआउट के दौरान भी कान से नहीं निकलेंगे।

iPhone 17 सीरीज पेश, सबसे पतला आईफोन

AirPods के बाद Apple ने अपनी बहुप्रतीक्षित iPhone 17 सीरीज लॉन्च की। इस बार कंपनी ने प्लस मॉडल की जगह अल्ट्रा-पतला आईफोन पेश किया है, जिसे अब तक का सबसे पतला आईफोन बताया जा रहा है। भारत में iPhone 17 का बेस मॉडल ₹79,900 से शुरू होगा। इसका टॉप मॉडल iPhone 17 Pro Max की कीमत ₹1,64,900 तक जाएगी। नए आईफोन में 48MP का मेन कैमरा और 12MP का 2x टेलीफोटो लेंस दिया गया है। डिज़ाइन को और मजबूत बनाने के लिए इसमें Ceramic Shield 2 और सात-लेयर वाली एंटी-रिफ्लेक्टिव फिनिश दी गई है।

यह फोन पांच आकर्षक रंगों: लैवेंडर, सेज, मिस्ट, ब्लू और ब्लैक में उपलब्ध होगा। इसके अलावा इसमें नया A19 चिप दिया गया है, जो 3nm प्रोसेस पर बना है और AI टास्क को और तेज़ी से हैंडल करता है।

iPhone 17 Pro लॉन्च, इसमें अब तक की सबसे बड़ी बैटरी

Apple ने बताया कि नए iPhone 17 Pro में अब तक की सबसे बड़ी iPhone बैटरी दी गई है। इसमें प्रिसिजन-मिल्ड एल्यूमिनियम यूनिबॉडी है, जो इसे बेहद प्रीमियम और स्मूथ डिजाइन देता है।

कंपनी ने दावा किया है कि इसमें अब तक की सबसे बड़ी आईफोन बैटरी होगी। फ्रंट डिस्प्ले को सिरेमिक से प्रोटेक्ट किया गया है, जो इसे और भी मजबूत बनाता है।

iPhone 17 Air, पावर-एफिशिएंट और अल्ट्रा-थिन

iPhone 17 Air इस सीरीज का सबसे खास और चर्चित मॉडल है। इसकी थिकनेस 5.6mm है, जो इसे अब तक का सबसे पतला आईफोन बनाती है। कंपनी ने इसे 80% रिसाइकल्ड टाइटेनियम फ्रेम से तैयार किया है, जिससे यह हल्का होने के साथ-साथ मजबूती में भी बेहतरीन है। इसमें 6.5-इंच का प्रोमोशन डिस्प्ले दिया गया है, जो शानदार विजुअल एक्सपीरियंस देता है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें 48MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा है, जो 2x टेलीफोटो मोड में भी काम करता है, जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 24MP फ्रंट कैमरा मौजूद है। यह फोन पूरी तरह से e-SIM सपोर्ट पर आधारित है। कंपनी का दावा है कि iPhone 17 Air की बैटरी पूरे दिन तक आराम से चलती है। इसके साथ ही Apple ने इसमें नए MagSafe एक्सेसरीज का भी सपोर्ट दिया है, जिससे इसका इस्तेमाल और आसान हो जाता है।

Apple Watch Series 11, 5G और ज्यादा बैटरी

Apple ने इवेंट में नई Watch Series 11 भी लॉन्च की, जो डिजाइन और फीचर्स दोनों में बड़ी छलांग है। इस बार वॉच में 5G कनेक्टिविटी दी गई है और इसे और मजबूत बनाने के लिए सिरेमिक कोटिंग और Ion-X ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी अब 24 घंटे तक चलेगी। Apple Watch Series 11 कई फिनिश में आई है—जेट ब्लैक, सिल्वर, रोज़ गोल्ड और स्पेस ग्रे, साथ ही सभी मॉडल्स में 100% रिसाइकल्ड टाइटेनियम का इस्तेमाल किया गया है। यह वॉच Watch OS 26 पर चलेगी और इसमें नया लिक्विड ग्लास डिस्प्ले, हार्ट हेल्थ और स्लीप मॉनिटरिंग जैसे एडवांस हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स को और बेहतर बनाया गया है।

सस्टेनेबिलिटी पर भी फोकस

Apple ने इस बार अपनी सस्टेनेबिलिटी पहल पर खास जोर दिया। कंपनी का कहना है कि उसके नए प्रोडक्ट्स में रिसाइकल्ड मटेरियल का ज्यादा इस्तेमाल हुआ है और इन्हें एनवायरनमेंट-फ्रेंडली बनाया गया है।

एप्पल वॉच सीरीज 11 लॉन्च

सीरीज 11 में Watch OS 26 के साथ लिक्विड ग्लास डिस्प्ले है। इसमें हेल्थ फीचर्स का पूरा सेट है, जिसमें हार्ट हेल्थ और स्लीप ट्रैकिंग के नए फीचर्स शामिल हैं।