दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल ने बीती रात बहुप्रतिक्षित इवेंट में अनेक प्रोडक्ट से पर्दा उठाया. इसमें iPhone SE और एम 1 प्रोसेसर के साथ iPad Air के साथ Mac Studio और Mac Studio Display भी शामिल है. इसके अलावा पिछले साल लांच किए गए iPhone 13 और iPhone 13 Pro को नए कलेवर में पेश किया.

Apple iPhone SE (2022)

अगर आप एप्पल के आईफोन के मुरिद हैं, और कीमत की वजह से खरीदने में परेशानी महसूस कर रहे हैं, तो आपके लिए कम कीमत में फोन iPhone 13 की तरह A15 Bionic चिप के साथ iPhone SE लांच किया है. फोन में 12MP का सिंगल कैमरा सेंसर मौजूद है.

भारत में iPhone SE का 64GB स्टोरेज वाला बेस मॉडल 43,900 रुपए में मिलेगा. इसके अलावा 128GB और 256GB स्टोरेज मॉडल में भी यह फोन उपलब्ध है. फोन के प्री-ऑर्डर भारत में 11 मार्च को शुरू होंगे और इसकी बिक्री 18 मार्च से शुरू होगी.

iPad Air

एक तरफ A15 Bionic चिप के साथ एप्पल Apple iPhone SE लाया है, तो वहीं दूसरी ओर शक्तिशाली M1 चिप के साथ iPad Air को भी लांच किया है. कंपनी इस चिपसेट का इस्तेमाल मैकबुक और मैक मिनी में करती है. यह आईपैड दो स्टोरेज ऑप्शन 64GB और 256GB में उपलब्ध होगा, और इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G नेटवर्क का सपोर्ट मिलेगा. नए iPad Air के Wi-Fi Only मॉडल की शुरुआती कीमत 54,900 रुपये है, और Wi-Fi + Cellular मॉडल की शुरुआती कीमत 68,900 रुपये है.

Mac Studio

एप्पल ने Mac Studio और Mac Studio Display भी पेश किया है. Studio Display एक 27-इंच की 5K रेटिना स्क्रीन से लैस है. यह 14.7 मिलियन पिक्सल, 600 निट्स ब्राइट्नेस, P3 wide colour और True Tone टेक्नॉलजी से लैस है. इस डिवाइस में A13 Bionic चिप मौजूद है, और सामने एक 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा है, जो सेंटर स्टेज सपोर्ट करता है. Studio Display की कीमत 1,59,900 रुपये से शुरू होती है. इसकी बिक्री भी 18 मार्च से शुरू होगी.

Apple iPhone 13/ 13 Pro अब रंग में

एप्पल ने iPhone 13 और iPhone 13 Pro के लिए एक नया कलर अनाउन्स किया है. ये दोनों डिवाइस अब एक नए Alpine Green कलर में भी मौजूद होंगे.