Bihar News: सालोंभर बाजार में मिलने वाले सेब की खेती ठंडे प्रदेशों हिमाचल, जम्मू-कश्मीर में ही हो सकती है. इस मिथक को वैशाली जिले के पातेपुर प्रखंड अंतर्गत खेसराही के युवा किसान संजय सिंह ने तोड़ दिया है. अपने गांव में उन्होंने सेब की सफल खेती की है. इसमें सफलता प्राप्त होने के बाद युवा किसान के हौसले काफी बुलंद हुए हैं. अब वे दूसरे किसानों को इसके लिए प्रेरित कर रहे हैं. 

किसानों को कर रहे प्रेरित 

उनकी प्रेरणा का असर यह हुआ है कि 7 प्रखंडों में किसानों ने प्रयोग के तौर पर सेब का पौधा लगाया है. युवा किसान संजय अब अंगूर, अंजीर और नाशपाती की खेती के अभिनव प्रयोग में जुटे हुए हैं. वहीं, उन्होंने 800 चंदन का पौधा लगाया है, जो काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. अपनी कामयाबी से उत्साहित संजय अब दूसरे जिलों में भी लीज पर जमीन लेकर खेती को आगे बढ़ाने के साथ ही किसानों को प्रेरित करने में जुटे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar News: दरभंगा में 2 दिवसीय कृषि यांत्रिकरण किसान मेला का हुआ उद्घाटन