Apple Foldable iPhone: लंबे समय से चर्चा में बने एप्पल के फोल्डेबल iPhone को लेकर अब कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आई हैं. हालांकि, कंपनी ने इस प्रोडक्ट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन कई भरोसेमंद रिपोर्ट्स और लीक्स से साफ हो गया है कि एप्पल इस प्रोजेक्ट पर तेजी से काम कर रहा है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल का फोकस इस डिवाइस को स्लिम और पावर-एफिशिएंट बनाने पर है.

Also Read This: Air India की सर्विस पर भड़के ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर, शिवराज सिंह और सुप्रिया सुले का भी एयरलाइंस पर फूट चुका है गुस्सा

डिजाइन: किताब जैसा स्टाइल, बड़ा मेन डिस्प्ले (Apple Foldable iPhone)

लीक हुई जानकारी के अनुसार, फोल्डेबल iPhone में 7.8 इंच का मेन डिस्प्ले और 5.5 इंच का कवर डिस्प्ले होगा. इसका डिजाइन बुक-स्टाइल होगा, यानी यह सैमसंग गैलेक्सी Z Fold की तरह हॉरिजॉन्टली (आड़ा) खुलेगा, न कि फ्लिप फोन की तरह वर्टिकली (ऊर्ध्वाधर).

मजबूत हिंज: लिक्विड मेटल का इस्तेमाल (Apple Foldable iPhone)

ड्यूरेबिलिटी के मामले में एप्पल बड़ी छलांग लगाने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि फोन के हिंज (hinge) में लिक्विड मेटल का इस्तेमाल किया जाएगा. यह वही मेटल है, जिसका इस्तेमाल पहले एप्पल ने SIM ईजेक्टर पिन जैसी छोटी चीजों में किया था.

इससे न सिर्फ स्क्रीन क्रीजिंग (मोड़े जाने पर झुर्रियां पड़ना) कम होगी, बल्कि फोन की लाइफ और मजबूती भी बढ़ेगी. बताया जा रहा है कि इस मेटल की सप्लाई Dongguan EonTec करेगी.

Apple Foldable iPhone स्लिमनेस: बेहद पतला होगा फोन

लीक्स के मुताबिक, यह फोल्डेबल iPhone खुलने पर सिर्फ 4.5mm मोटा और फोल्ड होने पर 9mm से 9.5mm मोटा होगा. इससे यह बाजार में मौजूद सबसे पतले फोल्डेबल फोन में से एक बन जाएगा.

Face ID नहीं, पावर बटन में होगा Touch ID

स्लिम डिजाइन बनाए रखने के लिए एप्पल संभवतः Face ID को हटा सकता है और उसकी जगह Touch ID को पावर बटन में ही इंटीग्रेट कर सकता है.

Also Read This: Bank Strike Alert: 4 दिन तक बंद रहेंगे बैंक, हड़ताल पर रहेंगे कर्मचारी, जानिए क्या है स्ट्राइक की वजह…

बैटरी और परफॉर्मेंस

एप्पल इसमें हाई-डेंसिटी बैटरी देने की तैयारी में है, जिससे इसकी बैटरी लाइफ बेहतर हो सके. हालांकि, बैटरी की सटीक क्षमता अभी सामने नहीं आई है.

प्रीमियम बिल्ड: टाइटेनियम बॉडी (Apple Foldable iPhone)

फोन में टाइटेनियम चेसिस इस्तेमाल होने की संभावना है, जो इसे हल्का और प्रीमियम बनाएगा.

लॉन्च टाइमलाइन और कीमत (Apple Foldable iPhone)

यह फोन फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज में है और माना जा रहा है कि 2026 के अंत तक इसका मास प्रोडक्शन शुरू होगा.

हालांकि, इसकी संभावित कीमत करीब $2,300 (लगभग ₹1,98,000) हो सकती है, जिससे यह एक निच मार्केट सेगमेंट में ही लोकप्रिय रह सकता है.

Also Read This: UPI New Rules Update: इन नंबरों पर नहीं चलेगा UPI, Pull Transaction फीचर भी होगा बंद, जानिए क्यों लिया जा रहा फैसला…