एप्पल ने Apple Event 2023 में iOS 17 की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. इस ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट अगले हफ्ते से रोलआउट होना शुरू हो जाएगा. इस ओएस में यूजर्स को नए-नए फीचर्स मिलेंगे, जो उन्हें बहुत काम आएंगे. इसके अलावा, टीवी, मैक और आईपैड यूजर्स के लिए भी लेटेस्ट सॉफ्टवेयर के अपडेट को रिलीज किया जाएगा.

iOS 17 रिलीज डेट

18 सितंबर से, Apple iPhone और iPad यूजर्स के लिए iOS 17 और iPadOS 17 अपडेट जारी करना शुरू कर देगा. निम्नलिखित iPhone मॉडल iOS 17 के साथ अपग्रेड होंगे: iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max, iPhone 13, iPhone 13 मिनी, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max, iPhone 12, iPhone 12 मिनी, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max, iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max, iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone XR, iPhone SE.

इसी तरह, iPadOS 17 निम्नलिखित iPad मॉडलों के लिए मुफ्त सॉफ़्टवेयर अपडेट के रूप में उपलब्ध होगा: iPad (छठी पीढ़ी और बाद में), iPad मिनी (5वीं पीढ़ी और बाद में), iPad Air (तीसरी पीढ़ी और बाद में), 12.9-इंच iPad Pro ( दूसरी पीढ़ी और बाद में), 10.5 इंच आईपैड प्रो, और 11 इंच आईपैड प्रो (पहली पीढ़ी और बाद में).

iOS 17 सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

iOS 17 सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ कंपनी आईफोन मॉडल्स को नए फीचर्स इस्तेमाल करने की सुविधा पेश कर रही है. लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ यूजर फेस टाइम, आईमैसेज, स्टीकर्स, एयरड्रॉप, जरनल, स्टैंडबाय डिस्प्ले जैसे फीचर्स का इस्तेमाल कर सकेंगे.

स्टैंडबाय डिस्प्ले फीचर

आईफोन मॉडल में स्टैंडबाय मोड के साथ आईफोन को चार्जिंग के समय एक स्मार्ट डिस्प्ले में बदला जा सकेगा. फोन लॉक या चार्जिंग पर लगे होने की स्थिति में ही इस फीचर का इस्तेमाल किया जा सकेगा.

फेसटाइम

फेसटाइम के साथ आईफोन यूजर को ऑडियो और वीडियो मैसेज रिकॉर्ड करने की सुविधा मिल रही है. फेसटाइम कॉल मिस होने की स्थिति में इस फीचर का इस्तेमाल किया जा सकेगा.

एयर ड्रॉप

एयर ड्रॉप फीचर की मदद से दो एपल यूजर्स (iPhone, Apple Watch3) डिवाइस को एक-दूसरे के नजदीक लाने के साथ फोन नंबर, ईमेल एडरेड जैसी जानकारी शेयर कर सकेंगे.

जर्नलिंग ऐप

लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ आईफोन यूजर्स एक नए जर्नलिंग ऐप का इस्तेमाल कर सकेंगे. ऐप में फोटो, पीपल, वर्कआउट के इस्तेमाल के साथ लिखने की सुविधा मिलेगी.

स्टीकर्स

लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 17 के साथ आईफोन यूजर किसी भी इमोजी या फोटो कटआउट को एक स्टीकर की तरह एड कर सकेगा.