iPhone यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है. एप्पल ने iOS 26 का छठा डेवलपर बीटा अपडेट जारी कर दिया है. इसके साथ ही iPadOS, watchOS, tvOS और macOS के लिए भी नए अपडेट जारी किए गए हैं. माना जा रहा है कि कंपनी सितंबर में इसका स्टेबल वर्जन लॉन्च कर सकती है. इस बार के बीटा अपडेट में बड़े बदलाव तो नहीं हैं, लेकिन कुछ छोटे-छोटे एडजस्टमेंट और फीचर्स जोड़े गए हैं, जो फोन के इस्तेमाल का अनुभव और बेहतर करते हैं.
Also Read This: Share Market Update: तेजी के बाद फिर सेंसेक्स-निफ्टी में आई गिरावट

क्या है नया इस अपडेट में? (iOS 26 Beta 6)
नए अपडेट में कई नई रिंगटोन्स शामिल की गई हैं, जैसे Buoyant, Dreamer, Tech, Pop, Reflected और Surge. इसके अलावा ‘Little Bird’ नाम की एक नई रिंगटोन भी जोड़ी गई है. साथ ही, सेटिंग्स में टॉगल बटन दबाने पर अब खास लिक्विड ग्लास इफेक्ट दिखता है, जिससे विजुअल एक्सपीरियंस और आकर्षक हो गया है.
लॉक स्क्रीन पर भी बदलाव किए गए हैं. घड़ी अब पहले से ज्यादा ट्रांसपेरेंट दिखती है, लेकिन इसका फ्रॉस्टेड ग्लास लुक बरकरार है. पासकोड बटन की ट्रांसपेरेंसी भी बढ़ाई गई है, जिससे यह ज्यादा क्लीन नजर आता है.
Also Read This: Gold Rate Fall: ट्रंप के ऐलान के बाद अचानक 1400 रुपये सस्ता हुआ सोना, टैरिफ नहीं लगाने के फैसले से गोल्ड का रेट धड़ाम, जानें 10 ग्राम का लेटेस्ट प्राइस
नेविगेशन और एनिमेशन में सुधार (iOS 26 Beta 6)
अपडेट के बाद ऐप्स में नेविगेशन बार को और स्मूथ बनाया गया है. कुछ जगहों पर ट्रांसपेरेंसी बढ़ाई गई है, ताकि टेक्स्ट पढ़ना आसान हो सके. ऐप्स को खोलने और बंद करने के एनिमेशन अब पहले से तेज हो गए हैं और इनमें हल्का बाउंस इफेक्ट भी जोड़ा गया है, जो लॉक स्क्रीन और कंट्रोल सेंटर के नए एनिमेशन जैसा महसूस होता है.
कुल मिलाकर, iOS 26 Beta 6 का फोकस सिस्टम को ज्यादा फास्ट, स्मूथ और विजुअली बेहतर बनाने पर है. हालांकि यह अपडेट छोटा है, लेकिन iPhone के यूजर एक्सपीरियंस को एक लेवल ऊपर ले जाता है.
Also Read This: टेस्ला का तीसरा शोरूम बेंगलुरु में जल्द, जानें क्यों चुना ये शहर
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें