नई दिल्ली। नामी कंपनी एप्पल iPhone 11 का निर्माण भारत में शुरू हो गया है. एप्पल आईफोन बनाने वाली फॉक्सकॉन ने चेन्नई स्थित अपने प्लांट में आईफोन की तमान पीढ़ी का निर्माण शुरू कर दिया है.

जानकारी के अनुसार, भारत में निर्मित iPhone 11 को रिटेल स्टोर्स में भेज दिया गया है. लेकिन वर्तमान में निर्माण छोटे पैमाने पर की जा रही है, लेकिन इससे एप्पल की भारत में आईफोन के नवीनतम संस्करण के निर्माण को लेकर प्रतिबद्धता नजर आती है.

बता दें कि चीन पर निर्भरता कम करने के लिए एप्पल की एक ओर अनुबंधित कंपनी ताइवान की विंस्ट्रान ने 2017 में आईफोन के पुराने संस्करणों का निर्माण शुरू किया था. लेकिन पिछले साल पुराने iPhone SE, iPhone 6s, और iPhone 7 का निर्माण बंद कर दिया था. विंस्ट्रान वर्तमान में iPhone XR का निर्माण कर रही है.

अब बात करें कीमत की आयातित मोबाइल पर सरकार की ओर से 20 प्रतिशत टैक्स लगाया जाता है. स्थानीय निर्माण से कीमत में सीधा असर पड़ेगा, लेकिन ग्राहकों के हाथ में यह छूट पहुंच पाती है कि नहीं देखने वाली बात होगी.