मशहूर टेक जायंट Apple का स्पेशल इवेंट 13 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट को कंपनी के हेडक्वॉर्टर से लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। खास बात ये है कि ये वर्चुअल इवेंट होगा और इसे ऑनलाइन देखा जा सकेगा। कंपनी की तरफ से जारी किए गए मीडिया इनविटेशन में इसे हाई स्पीड नाम दिया गया है। जानकारी के मुताबिक कंपनी इस इवेंट में कई प्रोडक्ट्स लांच करने के साथ आईफोन 12 भी लांच करेगी।
Apple के इस इवेंट की शुरुआत 13 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे से शुरू होगी। इस दौरान कंपनी iPhone 12 सीरीज के साथ कुछ नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकती है। iPhone 12 के कम से कम तीन मॉडल्स इस इवेंट में लॉन्च किए जा सकते हैं। इनमें iPhone 12 Max, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max। एक चौथा iPhone 12 Mini के भी लॉन्च किए जाने की बात की जा रही है। iPhone 12 Pro में LiDAR सेंसर दिया जा सकता है। 12 सीरीज़ में A14 प्रोसेसर दिया जाएगा और 128GB और 512GB मेमोरी ऑप्शन दिया जा सकता है। iPhone 12 के हर मॉडल में 5G कनेक्टिविटी दी जाएगी।