दिल्ली। अपनी टेक्नोलॉजी और स्टाइल के लिए मशहूर टेक जायंट Apple के आईफोन लॉन्चिंग आखिरकार हो गई है।
आईफोन 12 सीरीज के नाम से इन चार आईफोन को लॉन्च किया गया है। इनमें iPhone 12 Mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max शामिल हैं। iPhone 12 Mini में 5.4 इंच की डिस्प्ले है जो कि सबसे इस सीरीज का सबसे छोटा आईफोन है। वहीं iPhone 12 Pro Max में सबसे बड़ी यानी 6.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है। एप्पल के सीईओ टिम कुक ने आईफोन 12 को अब तक का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन बताया है।
खास बात ये है कि आईफोन 12 के सभी मॉडल के साथ 5जी का सपोर्ट मिलेगा। छह कलर वेरियंट में कंपनी ने लॉन्च किया है iPhone 12 को। आईफोन की डिस्प्ले के साथ एचडीआर 10 का सपोर्ट मिलेगा। सभी फोन में वायरलेस चार्जिंग और डुअल सिम का सपोर्ट मिलेगा। आईफोन 12 सीरीज की कीमतों की बात की जाय तो iPhone 12 Mini 64GB की कीमत ₹69,900 128GB की ₹74,900 256GB: ₹84,900 रूपये है। iPhone 12 64GB की कीमत ₹79,900 128GB की कीमत ₹84,900 256GBकी कीमत ₹94,900 है। iPhone 12 Pro 128GB की कीमत ₹1,19,900, 256GB की कीमत ₹1,29,900 है। 512GB की कीमत ₹1,49,900 है। iPhone 12 Pro Max 128GB की कीमत ₹1,29,900 है। 256GB की ₹1,39,900 और 512GB की कीमत ₹1,59,900 है।
आईफोन 12 के साथ ए-14 बायोनिक प्रोसेसर मिलेगा। जो अब तक का सबसे तेज प्रोसेसर है। iPhone 12 के कैमरे के साथ अल्ट्रा वाइड मोड, नाइट मोड जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके साथ ही 12 मेगापिक्सल का टेली फोटो लेंस भी मिलेगा। iPhone 12 में कैमरे के साथ एचडीआर भी मिलेगा।