दिल्ली। मशहूर टेक कंपनी एप्पल ने 15 सितंबर को अपना मच अवेटेड इवेंट आयोजित किया। दिग्गज टेक कंपनी ने इस ऑनलाइन इवेंट में Apple Watch Series 6, Apple Watch SE, नया iPad Air 2020 और नया iPad लॉन्च किए।
इस इवेंट की खास बात ये रही कि लोग उम्मीद कर रहे थे कि कंपनी Apple iPhone 12 series को इस इवेंट में लांच करे लेकिन कंपनी ने ऐसा नहीं किया और इसके लिए अभी लोगों को इंतजार करना पड़ेगा। कंपनी की वाच सीरीज में अभी Apple Watch Series 6 लांच की गई है। जिसकी सबसे बड़ी खूबी इसमें दिया गया ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर फीचर है। इस फीचर से यूजर्स सिर्फ 15 सेकंड में खून में ऑक्सीजन की मात्रा का पता लगा सकते हैं। इसके अलावा इस वॉच में ECG और हार्ट रेट से लेकर स्लीप मॉनिटर करने तक के लिए सेंसर दिए गए हैं। भारत में Apple Watch Series 6 (GPS) वेरियंट की शुरुआती कीमत 40,990 रुपये होगी जबकि Apple Watch Series 6 (GPS + Cellular) वेरियंट का दाम 49,900 रुपये होगा।
खास बात ये है कि कंपनी ने इस इवेंट में नया iPad भी लॉन्च किया है। इसमें 10.2 इंच का रेटिना डिस्प्ले दिया गया है। iPad 8 में A12 बायोनिक चिपसेट है। ऐपल ऐसा दावा कर रही है कि ये आईपैड में टॉप-सेलिंग विंडोज लैपटॉप के मुकाबले दो गुना और टॉप सेलिंग ऐंड्रॉयड टैबलेट के मुकाबले तीन गुना ज्यादा फास्ट है। अमेरिका में इसकी शुरुआती कीमत 329 डॉलर रखी गई है। ऐपल ने नया आईपैड एयर भी पेश किया है। इसमें 10.9 इंच लिक्विड रेटिना डिस्प्ले है। नए आईपैड एयर में साइड माउंटेड टच आईडी सेंसर है। इसमें A14 Bionic प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर और 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी कीमत 54,900 रुपये से 80,900 रुपये के बीच रखी गई है।