Apple की एक और धमाकेदार लांचिंग, एकसाथ तीन नए वैरिएंट में लांच की MacBook
दिल्ली। मशहूर टेक जायंट Apple ने अपने बेहद पापुुलर MacBook Pro, MacBook Air और Mac Mini के एडवांस्ड और अपग्रेडेड वर्जन बाजार में लांच किए हैं।
इन मैकबुक MacBook Pro, MacBook Air और Mac Mini में कंपनी ने अपने Apple M1 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। Apple ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि उसके अपकमिंग मैकबुक में इंटेल की जगह कंपनी अपने चिपसेट का इस्तेमाल करेगी। एपल ने अपने नए प्रोसेसर को Apple M1 नाम दिया है। Apple M1 को 5 नैनोमीटर प्रोसेस पर तैयार किया गया है।
अगर कीमत की बात करें तो कंपनी के 13 इंच वाले MacBook Pro की कीमत 1,22,900 रुपये है। इस कीमत में 256 जीबी की स्टोरेज मिलेगी, वहीं 512 जीबी स्टोरेज वेरिटयंट की कीमत 1,42,900 रुपये है। दोनों वेरियंट में 8 जीबी की यूनिफाइड मेमोरी मिलेगी। इस मैकबुक को सॉलिड सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर वेरियंट में खरीदा जा सकता है। MacBook Air के 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 92,900 रुपये और 512 जीबी मॉडल की कीमत 1,17,900 रुपये है। इसे सिल्वर, स्पेस ग्रे और गोल्ड कलर वेरियंट में खरीदा जा सकता है। Mac Mini के 256 जीबी मॉडल की कीमत 64,900 रुपये और 512 जीबी वर्जन की कीमत 84,900 रखी गई है।