Lalluram Desk. फोल्डेबल स्मार्टफोन की दुनिया में अब Apple की एंट्री भी तय मानी जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple का पहला फोल्डेबल iPhone अगले साल की दूसरी छमाही में लॉन्च हो सकता है. इस बहुप्रतीक्षित डिवाइस के लिए कंपनी ने Samsung Display को OLED पैनल का एकमात्र सप्लायर चुना है.

इस निर्णय के पीछे सबसे बड़ी वजह है – स्क्रीन पर दिखाई देने वाली क्रीज़, जो कि अभी तक ज्यादातर फोल्डेबल फोन्स की सबसे बड़ी कमजोरी रही है.

Apple को रोक रही थी स्क्रीन की क्रीज़

Foldable फोन्स में स्क्रीन के बीचों-बीच एक लाइन या क्रीज़ अक्सर दिखाई देती है, जो कि उपयोगकर्ता अनुभव को प्रभावित करती है. यही कारण था कि Apple इतने वर्षों से फोल्डेबल डिवाइस लॉन्च करने से बचता रहा.

Apple ने पिछले साल तक अपने डिस्प्ले और हिंग सप्लायर्स को निर्देश दिया था कि वे हिंग और स्क्रीन डिज़ाइन को फिर से सुधारें. Apple तब तक फोल्डेबल iPhone लॉन्च नहीं करना चाहता था, जब तक कि क्रीज़ को लगभग अदृश्य न बनाया जा सके.

Samsung और Amphenol ने मिलकर निकाला समाधान

रिपोर्ट्स के अनुसार, Samsung ने hinge मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Amphenol के साथ मिलकर एक नया हिंग मैकेनिज़्म और डिस्प्ले इंटीग्रेशन तैयार किया है.

यही टेक्नोलॉजी अब Apple के फोल्डेबल iPhone में इस्तेमाल की जाएगी, जिसने Apple के स्ट्रिक्ट क्वालिटी स्टैंडर्ड को पास किया है. LG Display और चीन की BOE अभी तक Apple की मांगों पर खरे नहीं उतर पाए हैं.

क्या हो सकते हैं संभावित फीचर्स?

रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone Fold में हो सकता है डिस्प्ले-एंबेडेड Face ID, लेकिन यह फीचर अभी एक्सपेरिमेंटल स्टेज में है और लॉन्च वर्जन में आना तय नहीं है.

Apple का फोल्डेबल iPhone अब ज्यादा दूर नहीं दिख रहा. Samsung और Amphenol के साथ मिलकर Apple ने आखिरकार स्क्रीन क्रीज़ की बड़ी समस्या का समाधान निकाल लिया है.