Apple Record Sales India: टेक कंपनी Apple ने भारत में शानदार प्रदर्शन किया है. Apple के CEO टिम कुक ने कहा कि अक्टूबर-दिसंबर 2025 की तिमाही में भारत में कंपनी की बिक्री रिकॉर्ड स्तर पर रही. इस दौरान iPhone, Mac, iPad और सर्विसेज सभी की अब तक की सबसे ज्यादा तिमाही बिक्री दर्ज की गई.

Also Read This: Gold Silver Price Surge: सोने-चांदी ने तोड़े रिकॉर्ड, 30 दिन में सोना 24% चढ़ा, चांदी 62% मजबूत; जानिए क्या कहते है एक्सपर्ट्स

Apple Record Sales India
Apple Record Sales India

Also Read This: डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, विदेशी सामान होंगे महंगे; शेयर बाजार में Fii की बिकवाली

भारत Apple के लिए बड़ा ग्रोथ मार्केट

Apple के CEO टिम कुक के मुताबिक, भारत जैसे उभरते बाजारों में Apple की बिक्री डबल डिजिट रेट से बढ़ रही है. उन्होंने बताया कि हाल ही में भारत में पांचवां Apple स्टोर खोला गया है और जल्द ही मुंबई में एक और नया स्टोर खोला जाएगा.

Apple की पहली तिमाही की ग्लोबल अर्निंग कॉल में टिम कुक ने कहा कि भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार और चौथा सबसे बड़ा PC बाजार है. इसके बावजूद यहां Apple का मार्केट शेयर अभी कम है, इसलिए आगे ग्रोथ की काफी संभावनाएं हैं.

Also Read This: बजट से पहले शेयर बाजार में कोहराम: 20 मिनट में डूबे ₹4000000000000, जानिए क्यों लगा तगड़ा झटका

मार्केट शेयर में रिकॉर्ड बढ़त

मार्केट रिसर्च फर्म काउंटरपॉइंट रिसर्च के मुताबिक, साल 2025 में Apple ने भारत में अब तक का सबसे ज्यादा मार्केट शेयर हासिल किया. वॉल्यूम के हिसाब से यह 9% और वैल्यू के हिसाब से 28% तक पहुंच गया. iPhone 16 भारत में सबसे ज्यादा शिप होने वाला मॉडल रहा.

Also Read This: Gold-Silver Price: 17,000 रुपये सस्ती हुई चांदी, सोने के दाम भी गिरे, जानिए आज का ताजा भाव

भारत में Apple यूजर्स तेजी से बढ़े

Apple के CFO केविन पारेख ने बताया कि भारत में Apple डिवाइस इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या में भी डबल डिजिट ग्रोथ दर्ज की गई है. एक्टिव iPhone यूजर बेस रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है.

भारत, अमेरिका, चीन और जापान जैसे देशों में डिवाइस अपग्रेड करने वाले यूजर्स की संख्या भी सबसे ज्यादा रही.

Apple ने अमेरिका, यूरोप, चीन, भारत और दक्षिण एशिया समेत अपने ज्यादातर बड़े बाजारों में सालाना आधार पर डबल डिजिट ग्रोथ दर्ज की है. ग्लोबल स्तर पर iPhone से 85.3 बिलियन डॉलर और Mac से 8.4 बिलियन डॉलर की कमाई हुई.

हालांकि कुल मिलाकर Mac की बिक्री में गिरावट आई, लेकिन भारत, ब्राजील, मलेशिया और वियतनाम जैसे उभरते बाजारों में Mac की बिक्री में बढ़त देखने को मिली.

Also Read This: बजट से पहले शेयर बाजार में गिरावट: सेंसेक्स टूटा, निफ्टी भी फिसला; जानिए किस सेक्टर में बिकवाली