हेमंत शर्मा, रायपुर। स्पाई जेट लिमिटेड कंपनी में अमानत में खयानत कर लाखों रुपए के मोबाईल फोन चोरी करने वाले कंपनी के कर्मचारी को उसके साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने मैग्नेटो माॅल के पार्किंग में बुधवार को घटना को अंजाम दिया था. आरोपियों के कब्जे से 23,41,020 रुपए का माल जब्त किया गया है.
स्पाई जेट लिमिटेड कंपनी में कार्गो एक्युकेटिव के पद पर कार्यरत शुभम डोंहरे ने थाना तेलीबांधा में कीमती मोबाइल फोन की चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. थाना तेलीबांधा में मामले में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 482/19 धारा 379, 407, 120बी भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया. मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तेलीबांधा थाना प्रभारी ने एक विशेष टीम बनाकर अज्ञात आरोपी की पतासाजी शुरू की. घटना के संबंध में प्रार्थी एवं कंपनी में कार्यरत प्रदीप अधिकारी से विस्तृत पूछताछ की गई.
घटना स्थल व आसपास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला गया. प्रकरण में शक के दायरे में कंपनी में कार्यरत प्रदीप अधिकारी से पूछताछ करने पर वह टीम को गुमराह करने लगा. लेकिन तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने साथी शिव शंकर डे और देवांश आर्या के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया. आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरी की मोबाईल फोन कीमत 23,41,020 रुपए और घटना में प्रयुक्त मोटर साइिकल को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्रवाई की गई.
आरोपियों को गिरफ्तार करने और सामान जब्त करने में निरीक्षक थाना प्रभारी मोहसिन खान, उप निरीक्षक राम स्वरूप देवांगन, उप निरीक्षक सचिन गुमास्ता, प्रआर परमेश्वर चौधरी, रामकृष्ण वर्मा, आरक्षक दिलीप जांगडे, सुमित राणा, जानकी शरण और सैनिक प्रशांत कौरव की विशेष भूमिका रही.