ऐपल ने भारत में आज अपना दूसरा स्टोर भी खोल लिया है. पहला स्टोर कंपनी ने मुंबई में खोला है, जो BKC यानी बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स पर है. मुंबई में Apple Store 18 अप्रैल को ओपन हुआ था और अब दिल्ली की बारी है. दिल्ली में आज यानी 20 अप्रैल को Apple अपना स्टोर खुला है, जो साकेत में है.
दुनिया के 20 से भी अधिक देशों में ऐपल के स्टोर हैं. दिलचस्प बात यह है कि ऐपल का हर स्टोर अपने आप में अनोखा होता है. साथ ही इनमें कस्टमर्स को एक अलग तरह का अनुभव मिलता है. दुनियाभर में ऐपल के स्टोर्स के बाहर भारी भीड़ देखने को मिलती है. यही वजह है कि भारत के ग्राहकों को भी ऐपल के स्टोर खुलने का बेसब्री से इंतजार था. भारत में ऐपल के 20 फीसदी ग्राहक मुंबई और दिल्ली में हैं. शायद यही वजह है कि कंपनी ने सबसे पहले इन्हीं दो शहरों में अपने स्टोर खोलने की पहल की है.
आज सुबह 8 बजे से ही दिल्ली के साकेत स्थित Select City Mall के बाहर लोगों की भारी भीड़ लगी हुई थी. 10 बजे जैसे ही मॉल के गेट खुले सैकड़ों की भीड़ मॉल के अंदर जमा हो गई. क़रीब 10 बजे Apple के CEO टिम कुक ने इस ब्रांड न्यू स्टोर की ओपनिंग की. इस दौरान लोग टिम कुक से ऑटोग्राफ़ लेने और उनके साथ तस्वीरें खिंचाने लगे.
बता दें कि साकेत में खुला एप्पल स्टोर का साइज मुंबई के स्टोर से काफी कम है. ये 8,417.83 स्क्वायर फीट है, जबकि मुंबई का 20 हजार स्क्वायर फीट है. हालांकि दोनो स्टोर का किराया लगभग सेम है. दिल्ली के एप्पल स्टोर का किराया 40 लाख हर महीने और मुंबई वाले स्टोर का किराया 42 लाख रुपये है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक