दिल्ली. यूनिक फीचर्स और लुक के कारण ऐप्पल के प्रोडक्ट दुनियाभर में काफी मशहूर हैं. लोगों के लिए आईफोन और Apple Watch काफी उपयोगी साबित होते हैं. हाल ही में Apple Watch ने भारत के एक शख्स की जान बचाई है. Apple Watch की वजह से एक शख्स को समय रहते खतरे का पता चल गया और उसने फौरन डॉक्टर के पास पहुंचकर इलाज शुरू कराया जिससे उसकी जान बच गई.

बता दें कि यह मामला हरियाणा का है. यहां रहने वाले 34 साल के नितेश चोपड़ा को 12 मार्च को छाती में परेशानी हुई. उन्होंने बिना समय गंवाए अपने Apple Watch से ईसीजी मॉनिटर किया. इसके बाद वॉच ने उन्हें खतरे का मैसेज दिया. इसके बाद वह फौरन अस्पताल पहुंच गया और अपना इलाज शुरू करावा दिया. वहां, डॉक्टरों ने भी ईसीजी की तो रिपोर्ट वैसी ही आई. डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि उनकी मेन कोरोनरी आर्टरी पूरी तरह से ब्लॉक है और उन्हें कभी भी कार्डियक अरेस्ट हो सकता था.

इसे भी पढ़ें – Jio का बड़ा ऐलान : खत्म हुआ 28 दिन का झंझट, अब मिलेगा 1 महीने की Validity के साथ प्लान…

डॉक्टरों ने बताया कि जरा भी लेट करते तो आपकी जान जा सकती थी. सारी रिपोर्ट आने के बाद उनका इलाज किया गया, तब पता चला की वह खतरे से बाहर हैं. नितेश ने बताया कि पहले उन्होंने Apple Watch के मैसेज को इग्नोर कर दिया था. उन्हें लगा कि इस उम्र में हार्ट से जुड़ी समस्या नहीं हो सकती है, लेकिन लगातार मैसेज आने पर उन्होंने इसे गंभीरता से लिया और फौरन इलाज शुरू करावा दिया.

Apple के सीईओ का जताया आभार

खतरे से बाहर निकलने के बाद नितेश और उनकी पत्नी ने ऐप्पल के सीईओ टिम कुक को लेटर भेजकर आभार जताया है. उन्होंने लिखा कि, आपकी टेक्नोलॉजी की वजह से मेरे पति अब ठीक हैं, आपका धन्यवाद. टिक कुक ने भी जवाब दिया कि, सही समय पर आपको इलाज मिल सका इसकी खुशी है. हमसे अपनी स्टोरी शेयर करने के लिए धन्यवाद.

इसे भी पढ़ें – आधार कार्ड को आज ही करा लें राशन कार्ड से लिंक, ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रोसेस…

क्या है ईसीजी फीचर

बता दें कि Apple Watch सीरीज 4 और उसके बाद के वर्जन में ईसीजी का फीचर भी है, जो आपके दिल की धड़कन को मापता है और उसकी रिपोर्ट को पीडीएफ फॉर्मेट में सेव भी कर देता है. यह वॉच हार्ट बीट तेज होने और कम होने पर नोटिफिकेशन भी भेजता है. इसकी ईसीजी रिपोर्ट को एफडीए ने भी अप्रूव्ड कर रखा है.