CRIME NEWS: आए दिन हमें पति-पत्नी के झगड़े की खबरे सुनने और देखने को मिल जाती है. लेकिन कई मामले ऐसे भी होते हैं, जब गुस्से में आकर खूनी खेल को भी अंजाम दे दिया जाता है. ऐसा ही एक बेहद अनोखा मामला सामने आया है.जहां एक पति ने संपत्ति विवाद को लेकर पत्नी पर चाकू से हमला कर कब्र में दफना दिया, लेकिन महिला की जान उसके कलाई में बंधी घड़ी ने बचा ली.
बता दें कि, यह घटना अमेरिका के वॉशिंगटन की है. डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक कपल में काफी समय से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. दोनों ने तलाक के लिए अर्जी डाल रखी थी. वो अलग-अलग रह रहे थे. इसी बीच एक दिन दोनों इकट्ठा हुए और दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी को चाकू मार दिया.
इतना ही नहीं हमला करने के बाद अपने जुर्म को छुपाने पास में ही एक कब्र खोदकर अपनी पत्नी के हाथ-पैर बांधकर दफना दिया. ताकि वो बाहर ना सके. हालांकि दफनाने के बाद भी महिला की सांसे चल रही थी. इतने में महिला के हाथ में बंधी हुई एप्पल की घड़ी एक्टिव हो गई और उसने महिला के कुछ रिश्तेदारों को मैसेज भेज दिया. इसके बाद महिला के कुछ रिश्तेदार पुलिस को लेकर वहां पहुंच गए और उसे तत्काल वहां से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस टीम ने एक और टीम बुलाकर उसे रेस्क्यू कराया और फिर महिला ने अपस्ताल में पति की सारी करतूत बताई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक