दिल्ली. एप्पल वाच वैसे तो कई सारी खूबियों से लैस है लेकिन इसकी कुछ खूबियां ऐसी हैं कि जिन्हें जानकर लोग इसके पूरी जिंदगी के लिए फैन बन जाते हैं.

कनाडा के कैलगरी में रहने वाली एक महिला तो एप्पल वाच की इस कदर फैन है कि वो इसकी तारीफ करते नहीं थकती. दरअसल महिला को एक रेपिस्ट से एप्पल वाच ने बचा लिया. जिसके बाद वो इस वाच की शुक्रगुजार है.

महिला रात में अपने घर में सो रही थी, तभी कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनकर उसकी नींद खुल गई. उसे लगा कि कोई उसके घर में घुस गया है. फोन चूंकि दूसरे कमरे में था इसलिए महिला ने अपने बॉयफ्रेंड को एप्पल वाच का प्रयोग कर घटना की सूचना दी, इसके बाद उसके एक मित्र ने हेल्पलाइन नंबर 911 को कॉल कर घटना की जानकारी दी.

जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और दरवाजा तोड़कर संदिग्ध व्यक्ति जॉन जोसेफ मैकइंडो को महिला के किचन से बाहर निकाला. जांच के बाद पता चला कि वो व्यक्ति महिला के साथ यौन उत्पीड़न के इरादे से उसके घर में घुसा था. वो व्यक्ति महिला के साथ दुष्कर्म करने की योजना हफ्तों से बना रहा था लेकिन एप्पल वाच ने महिला के साथ होने वाली अनहोनी को टाल दिया.