दिल्ली. Apple अपने गैजैट्स की विशिष्टता के चलते पूरी दुनिया में लोगों की पसंद बना है. लोगों की शिकायत रहती है कि कंपनी के फोन और दूसरी डिवाइस इतन महंगी होती हैं कि आम आदमी उनको खरीद नहीं पाता है. अब कंपनी ऐसे लोगों की शिकायतें दूर करने जा रहा है.

स्मार्टफोन कंपनी Apple अगले साल बड़ा धमाका करने जा रहा है. कंपनी अपने अफोर्डेबल फोन iPhone 9 को अगले साल लॉन्च करेगी. मशहूर Apple एनालिस्ट मिंग ची कुओ ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया कि कंपनी अगले साल ऐसा करने जा रही है.

उन्होंने बताया कि कंपनी अपनी अफोर्डेबल iPhone सीरीज को अगले साल पेश करेगा. इस अफोर्डेबल फोन को iPhone 9 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है. इन दिनों इस बारे में काफी चर्चाएं हो रही हैं व इस बजट iPhone के बारे में कई जानकारी लीक हुई हैं. iPhone 9 को 5.4 इंच की OLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है.