शब्बीर अहमद,भोपाल। यदि आपको कोई महंगा फोन सस्ते कीमत में बेच रहा है या फिर इस तरह का विज्ञापन किसी सोशल साइट पर दिख रहा है, तो सावधान हो जाएं. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां कौड़ियों के भाव में एप्पल (Apple) फोन मिलने का विज्ञापन देख एक युवती ठगी का शिकार हो गया.

MP में मामा का ‘राज’ अफसरों का नहीं: शिवराज ने मंच से कलेक्टर को लगाई फटकार, बोले- कोई गरीब CM से मिलने की मशक्कत करें, इसका मतलब आपकी टीम परफेक्ट काम नहीं कर रही, VIDEO

दरअसल फरियादी असिना अहमद ने तलैया थाने में कुछ दिन पहले शिकायत दर्ज करवाई थी. एक सस्ता मोबाइल फोन GENEXT INTERNATIONAL PRIVATE LIMITED का विज्ञापन देखकर व्हाट्सएप पर अज्ञात मोबाइल धारक से चैट की. इसके बाद वो उसके झांसे में आ गई. फोन pay के जरिये 26,999 रुपये का पेमेन्ट भी कर दिया. इसके बाद न तो Apple मोबाइल फोन आया और न आरोपी से संपर्क हो पाया. आरोपी में अपना मोबाइल बंद कर लिया.

मप्र में शराबबंदी की मांग तेज: सड़क पर उतरकर महिलाओं ने जमकर काटा बवाल, हाथों में डंडे लेकर दुकान में लगे शराब के पोस्टर फाड़े, देखें VIDEO

इसके बाद फरियादी ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस उपायुक्त जोन 3 रियाज इकबाल ने अपराध सुलझाने के निर्देश दिए. पुलिस ने साइबर सेल की मदद से अज्ञात आरोपी का नाम पता ट्रेस किया, जो इंदौर के हर्ष यादव का निकला. उसके बाद आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने टीम गठित की गई. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक लैपटाप, एक मोबाइल फोन आईफोन कंपनी, दो एक्सट्रा सिम और 5 हजार रुपये जब्त किया है. पुलिस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus