ग्लोबल स्मार्टफोन और टेक कंपनी Apple ने इस वर्ष की अपनी वर्ल्डवाइड डिवेलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) का 5 से 9 जून तक आयोजन करने की घोषणा की है. यह इवेंट डिवेलपर्स और एपल के प्रोडक्ट्स में दिलचस्पी रखने वालों के बीच लोकप्रिय है. पिछले कुछ वर्षों में कंपनी इस कॉन्फ्रेंस में नई टेक्नोलॉजीज, प्रोडक्ट्स और फीचर्स लॉन्च करती रही है. इस बार भी एपल कुछ नए प्रोडक्ट्स और फीचर्स पेश कर सकती है.

एक रिपोर्ट की मानें तो एप्पल के वर्ल्डवाइड डिवेलपर रिलेशंस की वाइस प्रेसिडेंट Susan Prescott ने कहा कि जून में होने वाला WWDC अब तक का सबसे बड़ा रोमांचक और अलग इवेंट होगा. इस पूरे कॉन्फ्रेंस को वर्चुअली ऑर्गनाइज किया जा रहा है. हालांकि इस इवेंट के पहले दिन अमेरिका के एप्पल पार्क में एक फिजिकल इवेंट भी भी तैयारी की गई है.

इवेंट में क्या होगा खास

इस इवेंट में iOS, macOS, iPadOS, watchOS और tvOS को पेश किया जा सकता है. साथ ही Apple के सबसे खास iOS 17 को पेश किया जा सकता है. इस साल नए इंप्रूवमेंट और फीचर्स दिए जाएंगे. इस साल का WWDC इवेंट काफी खास होगा. इस बार ऑग्मेंटेड या फिर वर्चुअल रिएलिटी हेटसेट को पेश किया जा सकता है. इसे लेकर पिछले काफी सालों से लीक रिपोर्ट आ चुकी हैं. कंपनी का वर्चुअल रिएलिटी हेडसेट इस साल स्टार परफॉर्मर साबित हो सकता है.

इसके अतिरिक्त रिपोर्ट में सुझाव दिया गया है कि कंपनी नया मैक हार्डवेयर पेश किया जा सकता है. ऐपल की तरफ से सिलिकन मैक प्रो को शोकेस कर सकता है. ऐपल के इस साल के इवेंट में 15 इंच MacBook Air को पेश किया जा सकता है. बता दें कि पिछले साल कंपनी ने 13 इंच MacBook Air को लॉन्च किया था.

हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें दावा किया जा रहा है कि Apple iPhone 15 सीरीज सिर्फ ई-सिम के साथ ही आने वाली है. कई लीक रिपोर्ट में इसका दावा किया जा रहा है कि iPhone 15 सीरीज को केवल ई-सिम के साथ पेश किया जाएगा. ऐसे में एक ही स्लॉट फिजिकल सिम का नहीं मिलेगा. iPhone 14 series को अमेरिकी बाजार में केवल ई-सिम के साथ पेश किया गया है, लेकिन भारतीय बाजार में आईफोन 14 सीरीज ई-सिम और फिजिकल सिम दोनों स्लॉट के साथ मौजूद है. फ्रांस की वेबसाइट iGeneration की रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि iPhone 15 सीरीज को अमेरिका समेत कई देशों में केवल ई-सिम के साथ लॉन्च किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें –