सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। लॉकडाउन के दौरान शिक्षा के अधिकार के तहत अपने बच्चों का आवेदन जमा नहीं कर पाए गरीब परिवार अब 10 जुलाई तक आवेदन जमा कर सकते हैं. 15 जुलाई को लॉटरी निकाली जाएगी. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए 01141132689 नंबर पर संपर्क भी किया जा सकता है.

लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से जारी आदेश में 10 जुलाई तक आवेदन जमा करने की समय सीमा घोषित की गई है. पालक आईटीई पोर्टल के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. शिक्षा के अधिकार के तहत राजधानी में 826 स्कूल में 8678 सीट निर्धारित हैं. इसके लिए अब तक लगभग 10,000 आवेदन आ चुके हैं. इसी तरह पूरे प्रदेश में 86 हज़ार सीट हैं, लेकिन आजतक प्रदेश में सभी 86,000 सीटों में बच्चों की भर्ती नहीं हुई है.

जिला शिक्षा अधिकारी जीआर चंद्राकर ने बताया कि आवेदन के लिए समय बढ़ाया गया है. 10 जुलाई तक आवेदन लिए जाएंगे और 15 जुलाई को प्रथम लॉटरी निकाली जाएगी. इस तरह से आवेदन जमा नहीं कर पाए पालकों के लिए अब भी समय है. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि जितना हो सके आवेदन आए और इस योजना का लाभ उठाएं,