प्रयागराज. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) परीक्षा-2023 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 नवंबर तक बढ़ा दी है. इससे उन अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है, जो अब तक वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) की प्रक्रिया पूरी नहीं कर सके हैं.

अभ्यर्थियों के आवेदन तभी स्वीकृत होंगे, जब उन्हें ओटीआर नंबर मिल जाएगा. बृहस्पतिवार शाम तक 13 लाख 65 हजार 315 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था और इनमें से 13 लाख 58 हजार 848 अभ्यर्थियों को ओटीआर नंबर भी मिल गए हैं. आयोग ने अपनी सभी परीक्षाओं में आवेदन के लिए ओटीआर को अनिवार्य कर दिया है.

बड़ी संख्या में ओटीआर होने के कारण आयोग के सर्वर पर दबाव काफी बढ़ गया है और इसी वजह से ओटीआर की प्रक्रिया पूरी होने में वक्त लग रहा है. ओटीआर में आ रही बाधाओं के कारण ही आयोग को इससे पूर्व अपर निजी सचिव, स्टाफ नर्स भर्ती सहित कई परीक्षाओं के आवेदन की अंतिम तिथियां बढ़ानी पड़ीं.

आरओ/एआरओ के 411 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया नौ अक्तूबर से शुरू हुई थी. आवेदन की अंतिम तिथि और ऑनलाइन आवेदन के सापेक्ष बैंक में शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि नौ नवंबर निर्धारित की गई थी.

यह भी पढ़ें: संभल में रात में हुई प्रेमी की पिटाई, सुबह बजी शहनाई, जानें पूरा मामला

आरओ/एआरओ के जिन 411 पदों पर भर्ती होनी है, उनमें उत्तर प्रदेश सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के सर्वाधिक 322 पद एवं सहायक समीक्षा अधिकारी के 40 पद, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में समीक्षा अधिकारी के नौ पद, सहायक समीक्षा अधिकारी के 13 पद एवं सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा) का एक पद, उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद में समीक्षा अधिकारी के तीन पद एवं सहायक समीक्षा अधिकारी के 23 पद शामिल हैं.