सोहराब आलम, मोतिहारी। बिहार में फर्जीवाड़े का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पटना के बाद अब मोतिहारी में भी फर्जी तरीके से आवास प्रमाण पत्र बनाने की घटना सामने आई है। इस बार फर्जी आवेदन में भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री मोनालिसा की तस्वीर का इस्तेमाल कर आवेदन किया गया है, जिससे यह मामला और भी सनसनीखेज बन गया है।

आवदेन में लगी है मोनालिसा की तस्वीर

मिली जानकारी के अनुसार, मोतिहारी के छौड़ादानो थाना क्षेत्र से एक फर्जी आवेदन प्राप्त हुआ, जिसमें आवेदक का नाम ‘सोनालिका ट्रैक्टर’, पिता का नाम ‘स्वराज ट्रैक्टर’, और माता का नाम ‘कार देवी’ अंकित था। इतना ही नहीं, आवेदक का थाना क्षेत्र भी छौड़ादानो बताया गया है। सबसे हैरानी की बात यह रही कि आवेदन में लगी तस्वीर भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा की थी।

जैसे ही यह अजीबो-गरीब आवेदन अधिकारियों के संज्ञान में आया, प्रशासन ने तत्काल जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हो गया कि पूरा आवेदन फर्जी है और जानबूझकर गलत जानकारी के आधार पर प्रमाण पत्र प्राप्त करने की कोशिश की गई है।

आवेदक के खिलाफ दर्ज हुई प्राथमिकी

इस मामले में कोटवा थाने में आवेदक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं इस तरह के और फर्जी आवेदन तो नहीं किए गए हैं और इसके पीछे कोई संगठित गिरोह तो सक्रिय नहीं है।

गौरतलब है कि कल सोमवार को पटना जिले के मसौढ़ी अंचल से संबंधित ‘डॉग बाबू’ के नाम से एक निवास प्रमाण-पत्र जारी करने का मामला सामने आया था, जिसे संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए थे। मामले में दोषी एक अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है, जबकि दूसरे को बर्खास्त किया गया है।

ये भी पढ़ें- गयाजी एटीएम फ्रॉड: महिला का ATM बदलकर निकाले 40 हजार रुपए, VIDEO वायरल होने के बाद खुद लौटाई रकम, पुलिस ने दर्ज किया मामला