सत्या राजपूत, रायपुर. 1 नवम्बर 2025 को राज्य स्थापना दिवस पर राज्य के सर्वोत्कृष्ट खिलाड़ियों को दिए जाने वाले महाराजा प्रवीरचंद्र भंजदेव और गुण्डाधूर सम्मान के लिए वर्ष 2025-26 की अनुशंसाएं 25 सितंबर तक आमंत्रित की गई हैं. यह सम्मान प्रतिवर्ष एक-एक खिलाड़ी को प्रदान किया जाता है, जिसमें 1 लाख रुपये नगद, अलंकरण फलक और प्रशस्ति पत्र शामिल है.


खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने महाराजा प्रवीरचंद्र भंजदेव सम्मान और गुण्डाधूर सम्मान देने की घोषणा की है. तीरंदाजी में राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ियों को महाराजा प्रवीरचंद्र सम्मान दिया जाएगा, जबकि अन्य मान्यता प्राप्त खेलों में राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण, रजत या कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को गुण्डाधूर सम्मान मिलेगा. यह सम्मान केवल छत्तीसगढ़ के स्थानीय खिलाड़ियों या राज्य की शैक्षणिक संस्थाओं एवं शासकीय सेवाओं से जुड़े खिलाड़ियों को ही दिया जाएगा और जीवनकाल में एक बार ही प्रदान किया जाएगा. अनुशंसा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है.
विभागीय वेबसाईट http://sportsyw.cg.gov.in/ से आवेदन का प्रारूप प्राप्त किया जा सकता है. इस अवधि में अनुशंसा पत्र संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण, अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम, जी.ई. रोड रायपुर अथवा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जिला कार्यालय में कार्यालीयन दिवस एवं समय पर प्रस्तुत किया जा सकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें