दुनिया बदल गई, लेकिन कुछ पुलिसवाले अभी भी बगैर तेल मालिश जनता की फरियाद नहीं सुनते. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा, जिसमें दरोगा एक फरियादी महिला से मालिश कराते नजर आ रहा. इस वीडियो को देखकर लोग सरकार पर महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल भी उठा रहे हैं.

दरअसल, सहरसा के नौहट्टा थाने से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में फरियाद लेकर थाने पहुंची महिला से दरोगा अपनी मालिश करवाते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल वीडियो में थानेदार शशि भूषण सिन्हा महिला से तेल मालिश करवाते दिख रहे हैं. कपड़े के नाम पर शरीर पर एक गमछा लपेटे थानेदार बैठे हुए हैं, वहीं उनके पास की ही एक कुर्सी पर एक महिला भी बैठी नजर आ रही हैं. इस वीडियो में पुलिस वाले को वकील से बात करते हुए भी सुना जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मालिश कर रही महिला अपने बेटे को जेल से छुड़ाने के लिए आई थी. जिसके बाद थानेदार ने बेटे को जेल से निकालने के आश्वासन के साथ महिला को तेल मालिश करने को कहते नजर आ रहे हैं.

सोशल मीडिया में वीडियो के वायरल होते एक्शन में आए एसपी ने थानेदार को सस्पेंड करने के बाद मामले में जांच बैठा दिया है. एसपी लिपि सिंह को भी यह वीडियो सोशल मीडिया के जरिये मिला. हालांकि उन्होंने मामले में तुरंत एक्शन लिया है.

वायरल वीडियो पर भड़के लोग
पीयूष राय नाम के एक ट्विटर हैंडल से इस वीडियो पर कमेंट किया गया कि हर रोज एहसास होता है कि गंगाजल सच्ची घटनाओं पर आधारित बनी फिल्म है. सूरज त्रिपाठी नाम के एक यूजर ने लिखा – अभी तक बिहार सरकार सो रही होगी? रुबीना नाम की एक यूजर सवाल करती हैं कि क्या इस तरह के वीडियो देखने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शर्म आती है?

वर्दी की धौंस से डर गई महिला
यह वीडियो 20 दिन पुराना बताया जाता है, जो सोशल मीडिया पर अब जाकर वायरल हुआ है. बताया जाता है कि महिला अपने बेटे को जेल से छुड़ाने की अपील करने थाने पहुंची थी. महिला के बेटे को पुलिस ने किसी मामले में पकड़कर जेल भेज दिया था. यहां थानेदार साहब ने उसकी मजबूरी का फायदा उठाया और बात सुनने से पहले मालिश करने को कहा. जब महिला थानेदार की मालिश कर रही थी, तभी किसी ने वीडियो बना लिया और फिर वायरल कर दिया. एसपी लिपि सिंह को भी यह वीडियो सोशल मीडिया के जरिये मिला. हालांकि उन्होंने मामले में तुरंत एक्शन लिया.


एक वकील से फोन पर थानेदार ने कहा- महिला के बेटे का बेल करा दें
जब महिला मालिश कर रही थी तब थानेदार ने किसी वकील को कॉल किया. वे कहते सुने गए कि महिला के बेटे की बेल करवा दें, इसके लिए 10 हजार रुपए वे दे रहे हैं. थानेदार शशिभूषण सिन्हा कहते सुने गए कि वकील साहब यह महिला बहुत गरीब बेचारी है. कितने पैसे भेज दें? कल लिफाफा भेज देंगे. सोमवार को पूरा पता और मोबाइल नंबर देकर भेज देंगे. पप्पू बाबू निवेदन है, देख लीजिए. इसमें 10 हजार रुपए मेरा ही खर्चा है.