रायपुर। नोबेल करोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए वर्तमान में भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लॉकडाउन घोषित किया गया है। उक्त अनुक्रम में रायपुर जिला अंतर्गत ऐसे व्यक्ति जो रायपुर जिले से अन्य राज्य जाना चाहते हैं, ऐसे व्यक्तियों से आवेदन प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रायपुर ने अनुमोदनकर्ता एवं प्रस्तावक अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।

ऐसे व्यक्ति जो मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र,दिल्ली,आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जाना चाहते है उनके लिए अनुमोदनकर्ता अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विनीत नंदनवार तथा प्रस्तावक अनुविभागीय दंडाधिकारी प्रणव सिंह होंगे।

उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार, उड़ीसा,पश्चिम बंगाल, भारत के उत्तर- पूर्वी राज्य, असम,कर्नाटक और केरल के लिए अनुमोदनकर्ता अधिकारी अपर कलेक्टर पद्मनी भोई साहू तथा प्रस्तावक अनुविभागीय दंडाधिकारी आरंग विनायक शर्मा को नियुक्त किया गया है।

इसी तरह जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और तमिलनाडु के लिए अनुमोदनकर्ता अपर कलेक्टर एनआर साहू और प्रस्तावक अनुविभागीय दंडाधिकारी अभनपुर सूरज कुमार साहू को नियुक्त किया गया है।

प्रस्तावक अधिकारी आबंटित किए गए राज्यों के व्यक्तियों का आवेदन प्राप्त करेंगे। स्कूटनी और परीक्षण उपरांत सही पाए गए प्रकरणों को स्वीकृति अनुमोदनकर्ता अधिकारी द्वारा नियमानुसार अनुमति दिया जाएगा।