रायपुर. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने प्रदेश कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ में 41 प्रदेश उपाध्यक्ष, 3 महामंत्री, 34 प्रदेश सचिव और 6 जिलाध्यक्ष के नाम घोषित किए हैं.
इनमें प्रदेश उपाध्यक्ष के तौर पर सुमित गुप्ता, मुकेश अग्रवाल, मुकेश पांडे, मनोज पालीवाल, प्रकाश अग्रवाल, रफीक मेमन, अशोक मालू, जितेंद्र ताम्रकार, मंसूल अहमत मेमन, गुलाबराय सिंह सिंघानिया, सुशील भंसाली, सुनील कुमार जैन सहित अन्य, महामंत्री के तौर पर प्रमोद जैन, मनीष धुप्पड़, केतन दोषी व सचिव के तौर पर किशोर अग्रवाल, हरप्रीत सिंह छाबड़ा, संदीप धामेजानी, तरुण गोयल, अविनाश मोदी, अनिल वाधवानी, विक्की रतनानी, योगेंद्र अग्रवाल सहित अन्य शामिल हैं.
इसके अलावा रायपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के व्यापार प्रकोष्ठ में नियुक्तियां की गई है, जिसमें रायपु जिला अध्यक्ष सुभाष बजाज, सूरजपुर जिला अध्यक्ष अजय अग्रवाल, धमतरी जिला अध्यक्ष मुकेश सुखवानी, मुंगेली जिला अध्यक्ष अनूप जैन, राजनांदगांव ग्रामीण जिला अध्यक्ष सैय्यद अफजल और बिलासपुर जिला अध्यक्ष राजीव अग्रवाल को नियुक्त किया गया है.