![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार को ढाई साल हो चुके हैं. लेकिन अभी तक निगम-मंडलों की पूरी नियुक्ति नहीं हो पाई है. प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के बयान के बाद नेताओं में उम्मीद की किरण जगी है. निगम-मंडलों में नियुक्ति देने के लिए नेताओं की लिस्ट तैयार कर ली गई है. उसे अंतिम रूप देने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के पास भेजा गया है. जहां से जल्द ही अनुमोदन की प्रक्रिया चल रही है.
लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि निगम-मंडलों की सूची पर चर्चा चल रही है. लिस्ट पर अंतिम निर्णय कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी लेंगी. अभी सोनिया गांधी से अप्रूवल नहीं हुआ है. अनुमोदन के बाद जल्द ही नियुक्ति की जाएगी. बता दें कि अभी निगम-मंडलों के करीब 30 पदों पर नियुक्तियां होनी बाकी हैं.
इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि निगम मंडल और संगठन में विस्तार को लेकर प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम से चर्चा की है. निगम मंडल और संगठन के कुछ पदों पर जल्द नियुक्ति होगी. सीएम के बयान के बाद साफ हो गया है कि बाकी बचे पदों पर भी नियुक्ति की जाएगी.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक