पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा आज चंडीगढ़ में 272 नव नियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र बांटे गए। चंडीगढ़ के निगम भवन में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने 272 इंस्पेक्टरों को को-ऑपरेटिव विभाग में नियुक्ति पत्र दिए। इस दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने नव नियुक्त उम्मीदवारों को बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नौजवानों को पढ़ाई की तरफ ध्यान देने की जरूरत है। जितने अधीक नंबर होंगे, उतनी ही अच्छी नौकरी दी जाएगी। नौजवानों को हमारी तरह से स्टेशन चयन करने की ऑपशन दी जा रही है। उन्होंने कहा कि 8 UPSE के सैंटर खोले जा रहे है। पिछली सरकारों पर तीखा हमला करते हुए कहा कि पहली सरकारों ने अपने ही परिवारों का पालन-पोषण किया जबकि किसी और परिवार की कोई चिंता नहीं ली।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि रिश्वतखोर के हक में हड़ताल करना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि पटवारियों ने जब हड़ताल की तो अगली ही दिन 712 पोस्ट निकाली गई है। बता दें कि अब तक मान सरकार के मिशन रोजगार के तहत 37 हजार से अधिक नौकरियां दी जा चुकी है।
- Union Budget 2025: आजादी के बाद से शुरू हुए सफर में कई बार बदले रास्ते, जानिए संक्षिप्त लेखा-जोखा…
- खुशियों को लगा ग्रहण: शादी से पहले सड़क हादसे में दूल्हे की मौत, बच्ची समेत परिवार के 2 अन्य लोगों की भी गई जान
- महाकुंभ में आग का तांडवः मेला क्षेत्र में ब्लास्ट हुआ सिलेंडर, 2 दर्जन से अधिक टेंट जलकर खाक, मौके पर पहुंचकर CM योगी ने लिया जायजा
- जादू-टोना करने का था संदेह, धारदार चाकू से बुजुर्ग महिला पर किया हमला…
- मकान मालिक गिरफ्तार, किराएदार के सिर पर गोली मारकर की थी हत्या, मर्डर के बाद तालाब में फेंका था शव, इस वजह से उतारा था मौत के घाट