शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में निगम मंडलों में नियुक्ति की राह तक रहे नेताओं का इंतजार अभी और लंबा हो सकता है। दरअसल ज्योतिरादित्य सिंधिया के भोपाल दौरे से निगम मंडल में नियुक्ति को लेकर भी जोड़ा जा रहा था।

सिंधिया से निगम मंडल में नियुक्ति पर चर्चा किये जाने के सवाल पर मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि अभी सरकार की प्राथमिकता कोरोना से निपटना है। सीएम प्रतिदिन दो से तीन घंटे कोरोना को लेकर समीक्षा बैठकें कर रहे हैं। स्वयं जिलों में जा रहे है, मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी है। जब परिस्थितियां सामान्य हो जाएंगी, तब इस विषय पर चर्चा की जाएगी।

इसे भी पढ़ें : ज्योतिरादित्य के दौरे पर सियासी सरगर्मी तेज, कांग्रेस ने साधा निशाना- सड़क इंतजार कर रही, बीजेपी बोली- सिंधिया ने कांग्रेस को ही सड़क पर ला दिया

सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की बीजेपी नेताओं से मुलाकात पर मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सिंधिया जी भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं। वे भोपाल आ रहे हैं तो मुलाकातें स्वाभाविक हैं। सिंधिया जी पार्टी कार्यालय जा रहे हैं, हमारे यहां भी चाय पर आएंगे। नेताओं के घर जाना, उनसे मिलना एक सामान्य शिष्टाचार मुलाकात है।

वहीं सिंधिया के आगमन पर मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सिंधिया जी न दबदबा और न दबाव बना रहे हैं। सिंधिया पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं, कोई पहली बार भोपाल तो आ नहीं रहे हैं। वे पहले भी भोपाल आते रहे हैं।

इसे भी पढ़ें ः ज्योतिरादित्य ने नए सवाल को दिया जन्म, क्या 2023 में शिवराज नहीं होंगे बीजेपी का चेहरा ? सिंधिया होंगे ‘महाराज’!

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें