रायपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए रायपुर जिले के सभी जनपदों में निर्वाचन संबंधी कार्यों के निर्वहन के लिए रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की है.

जिला पंचायत रायपुर के रिटर्रिंग ऑफिसर कलेक्टर डाॅ. एस. भारतीदासन रहेंगे. उनके सहायक रिटर्निंग आफिर्स के रूप में शिव अनंत तायल, गौरव सिंह, विनित नंदनवार और पदमिनी भोई रहेंगी.

जनपद पंचायत धरसींवा के रिटर्निंग ऑफिसर प्रिया गोयल डिप्टी कलेक्टर रायपुर रहेंगी. उनके सहायक रिटर्निंग आफिसर अर्चना पाण्डेय और राकेश देवांगन रहेंगे. जनपद पंचायत तिल्दा की रिटर्निंग आफिर्स पूनम शर्मा डिप्टी कलेक्टर रहेंगी. उनके सहायक रिटर्निंग आफिसर नंदकिशोर सिन्हा रहेंगे.

जनपद पंचायत आरंग के रिटर्निंग आफिर्स विनायक शर्मा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) आरंग रहेंगे. उनके सहायक रिटर्निंग आफिर्स ज्योति सिंह रहेंगी. जनपद पंचायत अभनपुर के रिटर्निंग आफिर्स सूरज कुमार साहू, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अभनपुर रहेंगे. उनके सहायक रिटर्निंग आफिर्स शीतल बंसल और चन्द्रकांत राही रहेंगे.

जनपद पंचायत धरसींवा के समस्त ग्राम पंचायतों के लिए रिटर्निंग आफिसर अमित बेक, तहसीलदार रायपुर, जनपद पंचायत तिल्दा के अन्तर्गत समस्त ग्राम पंचायतों के रिटर्निंग आफिसर राकेश ध्रुव तहसीलदार तिल्दा, जनपद पंचायत आरंग के अन्तर्गत समस्त ग्राम पंचायतों के नरेन्द्र कुमार बंजारा तहसीलदार, आरंग तथा जनपद पंचायत अभनपुर के समस्त ग्राम पंचायतों के रिटर्निंग आफिर्स शशिकांत कुर्रे रहेंगे.

इस संबंध में गत दिवस जिला रेडक्रास सोसायटी के सभाकक्ष में जिले के सभी रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का प्रशिक्षण किया गया.