![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर. राज्य शासन द्वारा नए 5 जिलों में ASP, DSP सहित SDOP की नियुक्ति कर दी गई है. जिसका आदेश छत्तीसगढ़ शासन गृह विभाग ने जारी किया है.
बता दें कि, सीएम भूपेश बघेल के द्वारा 15 अगस्त के दिन 4 नए जिले बनाने की घोषणा की गई थी. इसके अलावा खैरागढ़ उपचुनाव के वक्त भी खैरागढ़ को जिला बनाने की घोषणा की गई थी, जिसके बाद छत्तीसगढ़ में 5 नए जिले बनाए गए थे. जहां पहले ही ओएसडी की नियुक्ति कर दी गई थी. अब इन नए जिलों में एडिशनल एसपी, DSP सहित SDOP की भी नियुक्ति कर दी गई है.
देखें आदेश की कॉपी-
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/08/FaxWZ-iUcAAVVWr.jpg?w=882)
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/08/FaxWaMnUcAAUuwx.jpg?w=894)