अजयारविंद नामदेव। मध्य प्रदेश की शहडोल पुलिस इन दिनों जिले में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में सुर्खियों में है। पुलिस के अच्छे सराहनीय कार्यों की सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्विटर हैंडल में ट्वीट करते हुए तारीफ की है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि ऐसे कर्त्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी और कर्मचारी ही मध्यप्रदेश की शान हैं। साथ ही एसआई वर्षा बैगा, आर. धन्नालाल और परिमल को 10-10 हजार रूपए की राशि से पुरस्कृत किया गया है।

ये है मामला

दरअसल, बीते 24- 25 अप्रैल की दरमियानी रात्रि बुढार थाना क्षेत्र के राम जानकी मन्दिर के पास स्थित यूनियन बैंक में पश्चिम बंगाल के मालदा से आए अन्तर्राजीय बैंक डकैत गिरोह के मुख्य सरगना हसन चिकना, अपने साथी हसन शेख, अकबर शेख, गुड्डू उर्फ तारीख अहमद, राजू अंसारी, के साथ देर रात यूनियन बैंक में सेंध मारी कर बैंक में चोरी के प्रयास कर थे। साथ ही पंजाब बैंक में भी सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन इस दौरान नाइट गस्त पर निकले एसआई वर्षा बैगा, आरक्षक धन्ना लाल सोलंकी और परिमल सिंह ने बैंक के अंदर तोड़फोड़ की आवाज सुनकर तीनों ने घेराबंदी कर चोरों कों पकड़ने का प्रयास किया, जिसमें पुलिस और चोरों के बीच मुठभेड़ भी हुई। इस दौरानअंधेरे का फायदा उठाकर 3 बदमाश भाग गए, लेकिन पुलिस ने गिरोह के मुख्य सरगना हशन चिकना को पकड़ लिया, हशन चिकना को कई राज्य की पुलिस तलाश रही है। वहीं मुठभेड़ में घायल एक पुकिसकर्मी का इलाज जारी है। पुलिस की इस कामयाबी पर अब सीएम शिवराज सिंह ने तारीफ की है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus