अनूप मिश्रा, मिहींपुरवा/बहराइच। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार सुबह 10:48 बजे मिहीपुरवा तहसील के नव निर्मित भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने आक्रांताओं का महिमा मंडन करने वालों पर तीखा हमला बोला। साथ ही जिले को नए बाईपास की स्वीकृति देकर विकास को गति देने का ऐलान किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2017 से पहले जिले की जीडीपी छह हजार करोड़ रुपये थी, जो अब आठ साल में बढ़कर 25 हजार करोड़ रुपये हो गई है। उन्होंने बहराइच को इको टूरिज्म और महाराजा सुहेलदेव की विरासत के केंद्र के रूप में विकसित करने की बात कही।

READ MORE : परदेस जा रहा था युवक, तभी हुआ कुछ ऐसा कि पहुंच गया अस्पताल, जानें पूरा मामला

10 हजार लोगों को मिला आवास

सीएम योगी ने बताया कि जल्द ही महाराजा सुहेलदेव की स्मारक का उद्घाटन होगा। योगी ने भेड़िया के हमले से हुई मौत पर दुख जताया और कहा कि पीड़ित परिवार को तुरंत मुआवजा दिया गया। उन्होंने बताया कि बहराइच के एक लाख 10 हजार लोगों को आवास मिल चुका है और 1041 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय बनाए गए हैं। वृद्ध, विधवा और विकलांगों को पेंशन दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने बहराइच में नए बाईपास के निर्माण की भी मंजूरी दी, जिससे लखनऊ से बहराइच की दूरी अब सिर्फ एक घंटे में तय की जा सकेगी।

READ MORE : तेज रफ्तार का कहर, ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, एक साथ 30 लोगों की… खूनी मंजर देख चीख पड़े लोग

अधिकारियों के लिए बनेगा आवास

सीएम योगी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि बालार्क ऋषि की तपोभूमि, वीर शिरोमणि महाराजा सुहेलदेव के शौर्य की भूमि जनपद बहराइच की तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) के मुख्य भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में आज सम्मिलित हुआ। तहसील में जिन अधिकारियों की तैनाती होगी, उनके लिए आवास भी यहीं बनेगा और यहीं रहकर वे आमजन की समस्याओं का समाधान करेंगे। जनपद वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। इस मौके पर विधायक सरोज सोनकर, सांसद डॉक्टर आनंद गोंड, जिलाधिकारी मोनिका रानी, एसपी राम नयन सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।