रेल मंत्रालय ने मालदा – बठिंडा वाया अयोध्या के बीच 2 ट्रेन चलाने पर मोहर लगा दी गई है। ट्रेन संख्या 13483- 13484 व ट्रेन संख्या 13414-13413 मालदा से अयोध्या दिल्ली के रास्ते बठिंडा पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 13483 दिल्ली से सुबह 5.10 बजे चलकर बहादुरगढ़, रोहतक, जींद, नरवाना, टोहाना व जाखड़ स्टेशन पर रूकती हुई बठिंडा पहुंचेगी जबकि ट्रेन संख्या 13484 बठिंडा से सायं 4.25 बजे दिल्ली – मालदा के लिए रवाना हुआ करेंगी।
ट्रेन संख्या 13143 दिल्ली से सुबह 5.10 बजे चलेगी जो नरेला, सोनीपत, गोहाना , जींद,उचाना मंडी, नरवाना, टोहाना, जाखल,बरेटा,बुढलाडा,मानसा व मौड स्टेशनों पर रुकते हुए बठिंडा सुबह 11.15 पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 13414 बठिंडा से दोपहर 3 बजे दिल्ली – अयोध्या के रास्ते मालदाा पहुंचेगी. यह जानकारी रेलवे पैसेंजर भलाई एसोसिएशन के महासचिव सुखदेव राम बांसल ने दी। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को बठिंडा से मालदा के लिए ट्रेन शुरू होगी।
उन्होंने कहा कि बठिंडा व आसपास के क्षेत्र के लोगों को। अयोध्या धाम के लिए नई ट्रेन मिल गई है जिससे उन्हें अयोध्या धाम जाने के लिए बड़ी सुविधा मिलेगी। लोगों ने ट्रेन शुरू करने के लिए मोदी सरकार का आभार व्यक्त किया है।
- एकसाथ गूंजी तीन बच्चों की किलकारीः महिला ने दिया तीन बच्चियों को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में तीनों नवजात शिशु
- गर्भवती महिला की संदेहजनक मृत्यु, दहेज के लिए हत्या का आरोप
- खेत में भारी मात्रा में मिली विस्फोटक सामग्रीः क्षेत्र में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
- Akshay Kumar की फिल्म Sky Force का मोशन पोस्टर जारी, इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज …
- पंजाब में ठंड से हुई एक और मौत