मुंबई. इन दिनों शादियों का मौसम चल रहा है. हाल ही में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन भी शादी के बंधन में बंध गए हैं. वहीं, अब मशहूर संगीतकार AR Rahman की लाडली बेटी की सगाई हो गई है. उनकी बेटी Khatija Rahman ने खुद अपनी मंगनी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है.

बता दें कि Khatija Rahman ने अपने इंस्टाग्राम पर सगाई का एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो को शेयर करते हुए Khatija Rahman ने लिखा कि “अल्लाह के करम से, मुझे आपको बताते हुए खुशी हो रही है कि मैंने Riyasdeen Shaik Mohamed से मंगनी कर ली है, जो आकांक्षी उद्यमी और ऑडियो इंजीनियर हैं.’’ इस पोस्ट में Khatija के साथ रिसाद्दीन शेख मोहम्मद भी नजर आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – Ranji Trophy 2022 पर मंड़रा रहा कोरोना का खतरा, कई खिलाड़ियों की रिपोर्ट पॉजिटिव … 

https://www.instagram.com/p/CYOR58Clp6a/?utm_source=ig_embed&ig_rid=4dbdd57c-385d-42a6-845c-06ff8eb542e7

Khatija Rahman मशहूर संगीतकार AR Rahman की बड़ी बेटी हैं. जिनकी सगाई रियासद्दीन शेख मोहम्मद से हुई है. जो तस्वीर Khatija ने शेयर किया है उसमें वो पिंक कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं. साथ ही उन्होंने कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करते हुए मास्क भी लगाया हुआ है.

इसे भी पढ़ें – फिल्म ’83’ का निर्देशन कर खुद को खुशकिस्मत मानते हैं कबीर खान, कहा – मानव विजय की अविश्वसनीय कहानी … 

29 दिसंबर को हुई थी सगाई

मशहूर संगीतकार AR Rahman की बेटी खतीजा रहमान की सगाई उनके जन्मदिन के खास मौके पर 29 दिसंबर को हुई. इस खास मौके पर केवल AR Rahman का परिवार और खास लोग ही मौजूद रहे थे. अगर आप खजीता रहमान के बारे में नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि खतीजा खुद भी सिंगर हैं उन्होंने पिछले साल रिलीज 2021 में कृति सेनन की फिल्म मिमी के एक गाने में अपनी आवाज दी थी. इस फिल्म में AR Rahman ने ही म्यूजिक दिया था.