दिल्ली हाईकोर्ट ने हाल ही में संगीतकार एआर रहमान (AR Rahman) के पक्ष में फैसला सुनाते हुए और उनके एक गाने के खिलाफ दायर मुकदमे को रद्द कर दिया है. दरअसल, तमिल फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ (Ponniyin Selvan: II) के गाने ‘वीरा राजा वीरा’ (Veera Raja Veera) के खिलाफ दायर कॉपीराइट उल्लंघन के मामले में हाईकोर्ट ने मुकदमे को रद्द कर दिया है.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
जस्टिस सी हरिशंकर और जस्टिस ओम प्रकाश शुक्ला की डिवीजन बेंच ने एआर रहमान (AR Rahman) की अपील पर आदेश पारित किया था. हाईकोर्ट ने कहा कि अपील स्वीकार की जाती है और सिंगल जज का आदेश सिद्धांत रूप में रद्द किया जाता है. हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया कि उसने कॉपीराइट उल्लंघन के पहलू पर कोई राय नहीं दी. न्यायालय ने कहा, “हमने अपील स्वीकार कर ली है. हमने समवर्ती राय तैयार की है. हमने सिंगल जज के आदेश को सिद्धांततः रद्द कर दिया है.”
Read More – Bigg Boss 19 : वीकेंड के वार में Farah Khan ने लगाई Kunika की क्लास, एक्ट्रेस को कहा कंट्रोल फ्रीक …
क्या है मामला
बता दें कि गायक फैयाज वसीफुद्दीन डागर (Wasifuddin Dagar) ने दावा किया था कि ‘वीरा राजा वीरा’ (Veera Raja Veera) गाना उनके पिता नासिर फैयाजुद्दीन डागर और चाचा जहीरुद्दीन डागर की रचना ‘शिव स्तुति’ से कॉपी किया गया है. उन्होंने कहा था कि गाने के बोल अलग हैं, लेकिन ताल, लय और संगीत की बनावट ‘शिव स्तुति’ जैसी है, जिसे डागर बंधुओं ने दुनिया भर में प्रस्तुत किया था. इसे पैन रिकॉर्ड्स के एल्बम में शामिल किया गया था. न कि यह गाना फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ (Ponniyin Selvan: II) का है, जिसे दगर बंधुओं की रचना ‘शिव स्तुति’ से मिलता-जुलता बताया गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक