फेमस सिंगर एआर रहमान (AR Rahman) आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपनी आवाज के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी उनको सुरों का सरताज कहा जाता है. उनके गाने हर किसी की प्लेलिस्ट में सुनने मिल ही जाता है. एआर रहमान (AR Rahman) को अपने पिता आरके शेखर मलयालम फिल्मों के फेमस म्यूजिक अरेंजर थे.
बता दें कि एआर रहमान (AR Rahman) ने अपने करियर में बॉलीवुड, साउथ इंडियन से लेकर हॉलीवुड की मूवीस में अपना योगदान दिया है. एआर रहमान का असली नाम ‘दिलीप चंद्रशेखर’ है. उनका जन्म एक हिंदू परिवार में हुआ था. सिंगर को अपने पिता से संगीत विरासत में मिली थी, बचपन से ही उन्हें गाने का काफी ज्यादा शौक था. Read More – 2025 Holiday Calendar : साल 2025 में पड़ेगी कुल 38 छुट्टियां, यहां देखें पूरी सूची …
इन अवार्ड्स से किया जा चुके हैं सम्मानित
साल 2009 में एआर रहमान (AR Rahman) को ऑस्कर विनर घोषित किया गया था. जब उन्होंने फिल्म सलाम डॉग मिलियनेयर के लिए जय हो गीत गाया था. इसके लिए उन्हें बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अकादमी अवार्ड भी मिला था. इसके अलावा, वह ग्रैमी अवार्ड और पद्मश्री से भी नवाजे जा चुके हैं. उनके गीत कानों को ही नहीं बल्कि सीधे दिल को छू जाते हैं.
दरअसल, एक समय ऐसा भी था, जब एआर रहमान (AR Rahman) पैसों की तंगी से जूझ रहे थे. हालांकि, हर किसी के जीवन में उतार चढ़ाव लगा रहता है, लेकिन उनके जीवन में एक ऐसा समय भी आया था, जब उन्हें अपनी बेस कीमती चीजें बेचनी पड़ी थी. इसके बावजूद एआर रहमान (AR Rahman) ने हार नहीं मानी और दिन-रात मेहनत करते गए. Read More – New Year 2025 : नए साल के पहले दिन करें ये 5 काम, पूरे साल बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा …
इस वजह से बदला धर्म
एआर रहमान (AR Rahman) को संगीत विरासत में मिली है. अपने पिता के साथ वो वे म्यूजिक स्टूडियो में घंटों बिताते थे. इस दौरान उन्होंने कई म्यूजिक इक्विपमेंट भी बजाना सीखा लेकिन इसी बीच उनके पिता की मौत हो गया जिस वक्त वो बहुत कम उम्र के थे. उस बुरे दौर में उनकी बहन को एक गंभीर बीमारी ने घेर लिया था, काफी इलाज के बाद भी उसके स्वास्थ पर ज्यादा असर नहीं पड़ रहा था, तभी रहमान की मां एक फकीर से मिली, जिससे उनकी बहन स्वस्थ हो गई. इसके बाद रहमान का फकीर, दरगाह और इस्लाम के प्रति आस्था बढ़ गया और एआर रहमान (AR Rahman) ने अपना धर्म बदल लिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक