संगीतकार एआर रहमान (AR Rahman) की पूर्व पत्नी साईरा बानू (Saira Banu) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. खबर है कि कुछ मेडिकल इमरजेंसी के कारण उन्हें अस्पताल में एडमिट होना पड़ा और उनकी सर्जरी भी की गई है. इस बात की जानकारी देते हुए उनकी वकील वंदना शाह ने गुरुवार (20 फरवरी) को एक पोस्ट शेयर किया है.

अपने बयान में उनकी वकील वंदना शाह ने उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा कि, “साईरा रहमान की ओर से, वंदना शाह और एसोसिएट्स उनकी वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति के बारे में बयान जारी करते हैं कुछ दिन पहले साईरा को एक मेडिकल इमरजेंसी के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी सर्जरी की गई थी. इस मुश्किल वक्त में हमारा ध्यान उनके जल्दी होने पर है..”

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

साईरा बानू (Saira Banu) की वकील ने आगे लिखा कि, “वो फैंस के अलावा अपने दोस्तों, रेसुल पुकुट्टी और एआर रहमान (AR Rahman) के प्रति भी हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहती हैं. साथ ही वो अभी अपनी प्राइवसी की भी अपील करती हैं. इसे समझने के लिए उन्होंने सभी का शुक्रिया अदा किया है.’

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य

पिछले साल एआर रहमान और साईरा ने लिया था तलाक

बता दें कि पिछले साल 19 नवंबर 2024 को एआर रहमान (AR Rahman) और साईरा बानू (Saira Banu) ने अपनी शादी तोड़ते हुए अलग होने की घोषणा की थी. इसको लेकर भी वकील वंदना शाह ने एक आधिकारिक बयान जारी किया. उनके तलाक की खबर से उनके चाहने वाले काफी हैरान हुए थे. एआर रहमान (AR Rahman) और साईरा बानू (Saira Banu) की शादी साल 1995 में हुई थी और उनके तीन बच्चे हैं- खतीजा, रहीमा और अमीन.