आरा। बिहार के भोजपुर जिले में मंगलवार सुबह आरा अरवल मुख्य मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें बाइक से गैस सिलेंडर लेने जा रहे किसान की मौत हो गई। सहार थाना क्षेत्र स्थित सहार ब्लॉक के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एकवारी गांव निवासी 50 वर्षीय नरेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके चचेरे भाई सोनू कुमार (40) को मामूली चोटें आई। टक्कर के बाद किसान सड़क पर गिर पड़े और ट्रक ने उन्हें कुचल दिया जिससे उनका सिर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। घटना के तुरंत बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

शव रखकर सड़क जाम

हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर आरा अरवल मार्ग को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। करीब डेढ़ घंटे तक मार्ग पूरी तरह ठप रहा और वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर सहार थानाध्यक्ष सुबोध कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और समझाइश देकर जाम हटवाया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाने ले जाया और मामले की जांच शुरू कर दी।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव, परिवार में मातम

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। नरेंद्र सिंह परिवार के सबसे बड़े बेटे थे। पीछे उनकी पत्नी किरण देवी, चार बेटियां-नेहा, निशा, अमृता, आभा-और पुत्र रौशन कुमार है। हादसे के बाद परिवार में चीख-पुकार मची हुई है।