आरा। बिहार के भोजपुर जिले के आरा से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने शिक्षा जगत को शर्मसार कर दिया है। यहां पीएम श्री प्लस टू विद्यालय अगियाव बाजार के प्रधानाध्यापक पंकज कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में हेडमास्टर महोदय को एक नर्तकी के साथ ठुमके लगाते और अश्लील गानों पर थिरकते हुए देखा जा सकता है। वायरल क्लिप किसी शादी समारोह की बताई जा रही है। हालांकि यह कब और कहां रिकॉर्ड किया गया इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। वीडियो में प्रधानाध्यापक अपने पद और गरिमा को ताक पर रखकर मंच पर पूरी मस्ती में नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इलाके में चर्चा का विषय
प्रधानाध्यापक के इस डांस ने स्थानीय लोगों में तीखी प्रतिक्रिया पैदा कर दी है। गांव और कस्बे में यह वीडियो चर्चा का मुख्य विषय बन गया है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जो शिक्षक बच्चों के लिए आदर्श बनने चाहिए। वही अश्लील गानों पर ठुमके लगाते नजर आएं तो यह शिक्षा की छवि को धूमिल करने वाला है।
शिक्षा विभाग ने धारण किया मौन
इस पूरे मामले पर जब जिला शिक्षा पदाधिकारी से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। विभागीय स्तर पर अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि स्थानीय लोगों का मानना है कि ऐसे मामलों पर शिक्षा विभाग को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
वायरल वीडियो पर उठे सवाल
यह घटना शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। शिक्षक समाज का मार्गदर्शक माना जाता है लेकिन जब वही शिक्षक अपने आचरण से विवादों में घिर जाए तो बच्चों पर इसका नकारात्मक असर पड़ना तय है। अब देखना होगा कि विभाग इस वायरल वीडियो पर क्या कदम उठाता है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें