भोजपुर। जिले में मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लग्जरी कार से करीब दो लाख रुपये मूल्य की विदेशी शराब बरामद की है। इस कार्रवाई में मौके से चार अंतरराज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

जिलाधिकारी के निर्देश पर चल रहा था अभियान

जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के निर्देश पर जिले में लगातार वाहन जांच और छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सहायक आयुक्त रजनीश को गुप्त सूचना मिली कि दिल्ली की ओर से एक लग्जरी कार में शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है, जिसकी डिलीवरी समस्तीपुर में होनी थी।

वाहन जांच में पकड़ी गई संदिग्ध कार

सूचना के आधार पर निरीक्षक प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। बक्सर–पटना फोरलेन पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर ओवरब्रिज के पास वाहन जांच के दौरान एक संदिग्ध कार को रोका गया। जांच करने पर कार में बने गुप्त तहखाने से अलग-अलग ब्रांड की कुल 240 बोतल (134.280 लीटर) विदेशी शराब बरामद की गई।

दिल्ली और पंजाब के तस्कर गिरफ्तार

कार पर कोई निबंधन संख्या अंकित नहीं थी। मौके से दिल्ली के शकुरपुर निवासी चालक परवेश कुमार, पंजाब के लुधियाना निवासी मनीष शर्मा, दिल्ली निवासी जय किशन और राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया।

आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

प्रारंभिक जांच में शराब को दिल्ली से समस्तीपुर ले जाने की पुष्टि हुई है। छापेमारी दल में निरीक्षक प्रकाश चंद्र के अलावा अवर निरीक्षक शिवम कुमार झा, सहायक अवर निरीक्षक रवि कुमार, सहायक अवर निरीक्षक राजकुमार राजा सहित मद्य निषेध सिपाही, सैप और होमगार्ड के जवान शामिल थे। विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब कारोबार के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।