इस्लामाबाद। अरब देशों ने पाकिस्तान से तीर्थयात्रियों के भेष में भिखारियों को नहीं भेजने के लिए कहा है. इन देशों ने पाकिस्तान से सभी भिखारियों को वापस लेने की बात कहते हुआ बताया कि उनके देशों में पकड़े गए 90 फीसदी भिखारी पाकिस्तानी होते हैं. ऊपर से तुर्रा यह कि पाकिस्तान सरकार इन भिखारियों को निर्वासन के बाद दोबारा भेज देती है.

पाकिस्तानी न्यूज चैनल ‘जियो न्यूज’ के कार्यक्रम में संवाददाता नौशिन युसूफ ने बताया कि शासकीय विभागों की बैठक में सचिव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अरब मुल्कों में गिरफ्तार हो रहे भिखारियों में 90 फीसदी पाकिस्तानी है. यहां तक इराक और सऊदी पुलिस पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि उनकी जेलें पाकिस्तानी भिखारियों से भर गई है. यही नहीं जितने भी जेबकतरे पकड़े जाते हैं, उनमें से ज्यादातर पाकिस्तानी होते हैं.

सचिव ने बताया कि ज्यादातर ये लोग उमरा वीजा पर अरब देश जाते हैं, इसके साथ ही अरब देशों में जाने वाले ज्यादातर पाकिस्तानियों को कोई काम नहीं आता है. जबकि भारत और बांग्लादेश से इन देशों में जाने वाले लोग किसी न किसी योग्यता (स्किल) के साथ जाते हैं. ऐसे में पाकिस्तानियों के पास भीख मांगना बड़ा आसान होता है. बता दें कि अरब देशों में भीख मांगने पर पाबंदी है, इसके बाद भी सड़कों पर भीख मांगते महिला-पुरुष नजर आ जाते हैं.

देखिए वीडियो –