रायपुर । छत्तीसगढ़ में साय सरकार के 2 साल पूरे हो चुके हैं. सरकार की योजनाओं को जमीन पर उतारने और गांव-गांव विकास को लेकर जाने की जिम्मेदारी है विधायकों की. विधायकों की इसी जिम्मेदारी को जानने लल्लूराम डॉट कॉम पर शुरू किया गया विधायक का रिपोर्ट कार्ड.

विधायक के रिपोर्ट कार्ड में जानिए आरंग विधानसभा का हाल. पहली बार के विधायक और मंत्री गुरु खुशवंत साहब ने 2 साल में अपने विधानसभा क्षेत्र में क्या किया ? जनता की उम्मीदों पर विधायक कितने खरे उतरे ? आरंग क्षेत्र के गांव की ग्राउंड रिपोर्ट क्या है ? इस रिपोर्ट में देखिए लोगों ने क्या कहा ?

  • नल जल योजना है पानी नहीं !
  • टोकन नहीं कट रहा !
  • रोजगार का संकट !
  • किसानों की नाराजगी !
  • विकास तो कुछ हुआ ही नहीं !
  • भाजपा के गढ़ वाले गाँव बेहाल !
  • गांव-गांव में शराब !
  • विधायक तो जीतने के बाद आए ही नहीं !

देखें वीडियो