टुकेश्वर लोधी, आरंग. आरंग हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. 12 अगस्त को गिरिजाशंकर धीवर की हत्या हुई थी, जिसकी लाश राटाकाट रोड में नाला के पास मिली थी. इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पैसों के लेन-देन में वारदात को अंजाम दिया गया था.

पुलिस जांच में पता चला कि मृतक राजमिस्त्री का काम करता था. 11 अगस्त को सुबह आरंग में प्रहलाद लोधी ठेकेदार के पास काम करने गया था. दोपहर लगभग एक बजे आधा काम छोड़कर थोड़ी देर में आता हूं कहकर निकला था, जो वापस नहीं पहुंचा. खोजबीन करने पर उनकी लाश नाला के पास मिली थी. पुलिस को जांच में पता चला कि गांव के ही मधुसूदन लोधी मृतक गिरिजाशंकर की ही तरह राजमिस्त्री का काम करता है. दोनों साथ में काम करते थे. दोनों के बीच रक्षाबंधन त्यौहार के एक दिन पूर्व झगड़ा हुआ था, तब संदेही मधुसूदन लोधी के संबंध में विस्तृत जानकारी एकत्र कर उस दिशा में जांच की गई.

जांच के दौरान पता चला कि मधुसूदन लोधी और कुछ अन्य संदिग्ध लड़कों के साथ मृतक गिरिजाशंकर को आरंग शराब दुकान के आगे राटाकाट रोड पर देखा गया. इसके आधार पर मधुसूदन लोधी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई. उसने बताया कि गिरिजाशंकर धीवर के साथ छटेरा में राजमिस्त्री का काम किया था, जिसके पेंमेंट की लेन-देन को लेकर गिरिजाशंकर उससे गाली गलौज करता था. पत्नी के सामने भी मधुसूदन को अश्लील गालियां दी थी, जिससे बदला लेने के लिए मधुसूदन ने उसकी हत्या की योजना बनाई.

मधुसूदन ने योजनाबद्ध तरीके से छटेरा के काम का हिसाब करना है कहकर अपने अन्य साथियों डिगेश्वर लोधी, अजय निषाद, नीलकंठ लोधी उर्फ बिल्ला, जयप्रकाश लोधी और कमल उर्फ भकलू लोधी को पैसे का लालच देकर अपने योजना में शामिल किया. गिरिजाशंकर को भी हिसाब किताब के बहाने बुलाया. इस दौरान सभी ने शराब पिया. शराब पीने के दौरान झगड़ा कर गिरिजाशंकर से मारपीट की गई और मधुसूदन ने गमछा से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. साक्ष्य को छुपाने के लिए घटना में प्रयुक्त गमछा को हथमार तालाब के पचरी में ले जाकर जला दिया और मृतक के मोबाइल को झलमला तालाब में फेंक दिए. मधुसूदन लोधी ने घटना के बाद सभी सहयोगी आरोपियों को पार्टी दी. विवेचना के दौरान घटना में प्रयुक्त दो बाइक, दो नग मोबाइल जप्त किया गया है. सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

गिरफ्तार आरोपी

  1. मधुसूदन लोधी उर्फ मधु पिता स्व. मुकेश लोधी उम्र 27 साल ग्राम भोथली थाना आरंग l
  2. डीगेश्वर लोधी पिता मनोज लोधी उम्र 25 साल ग्राम ठाकुरदियापारा ख़मतराई रोड आरंग l
  3. जयप्रकाश लोधी पिता देवराज लोधी उम्र 25 वर्ष सा. नया बिजली ऑफिस के पास आरंग l
  4. कमल उर्फ भकलू पिता संतोष लोधी उम्र 20 वर्ष निवासी अवंती चौक आरंग l
  5. अजय निषाद पिता रूपेश निषाद उम्र 18 वर्ष निवासी रामनगर चौक आरंग थाना आरंग l
  6. नीलकंठ लोधी पिता यादराम लोधी उम्र 19 वर्ष निवासी अवंती चौक आरंग थाना आरंग जिला रायपुर l